PSPCL Recruitment 2022: अगर कोई युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है और सरकार की तरफ से उसे भारतीय का इंतजार है तो एक खुशखबरी सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली विभाग में बंपर भर्ती निकाली है. पीएसपीसीएल ने इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताया गया है. यह भर्ती प्रक्रिया असिस्टेंट लाइनमैन के लिए हैं.
इस भर्ती प्रक्रिया पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख आज 29 अगस्त 2022 निर्धारित की गई है. इसलिए योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अब तक इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं किया है जल्द से जल्द अपने जरूरी दस्तावेज लेकर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जमा करें. इसकी ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in है. इन पदों पर आवेदन की पूरी प्रक्रिया हम आपको बता रहे है.
PSPCL Recruitment 2022 : इतने पद है रिक्त :-
पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट लाइनमैन के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. पीएसपीसीएल ने इन पदों की रिक्त संख्या 1690 बताई है. जो भी उम्मीदवार असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर नियुक्त किए जाएंगे उन्हें ग्रेड पे के अनुसार ₹19900 तक की सैलरी दी जाएगी.
PSPCL Recruitment 2022 : शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा :-
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं पास की अंक तालिका होना जरूरी है. इसके साथ ही उन्हें पंजाबी भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए. आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष रखी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन :-
-: आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाना होगा.
-: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती के लिंक पर आप को क्लिक करना होगा.
-: इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें.
-: अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें.
-: जो आवेदन फॉर्म दिया गया है, उसे भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
-: इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा कराना होगा.
-: सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
One Response
relaxing jazz