Raju Srivastava: जब राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) मुंबई पहुँचे तो उन्हें फिल्मों में काम नहीं मिल पाया. इस दौरान कॉमडियन ने ऑटो चलाना शुरू किया. हालांकि बता दे, राजू ने आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया, बाजीगर, मैंने प्यार किया, तेजाब जैसी फिल्मों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. लेकिन उनका फ़िल्मी करियर कुछ खास सफल नहीं हो पाया।
25 दिसम्बर 1963 को उत्तरप्रदेश के कानपुर में जन्मे राजू को हास्य कला के लिए जाना जाता था. कला उनके खून में ही थी उनके पिताजी एक प्रसिद्ध कवि थे. अपने स्कूली दिनों में राजू ने मिमिक्री शुरू की. इसके बाद में वह अपने इलाके में काफ़ी ज्यादा फेमस हो गए. इसके बाद वह अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए मुंबई पहुँचे. वहां उनकी कला काफ़ी लोगों को पसंद आई, लेकिन देरी से सही उन्हें 2005 में बड़ी सफलता हासिल हुई. इस साल उन्हें पहला बड़ा स्टैंड-अप कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में मौका मिला. इसके बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया.
इस शो के बाद में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) एक मशहूर कॉमेडियन बन गए. उनकी कॉमेडी हर उम्र के लोगों को काफ़ी पसंद आती हैं. यूपी के रहने वाले राजू श्रीवास्तव ने पूरी दुनिया में अपनी कला से लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने यूपी के लोगों की जमकर खिचाई की और ‘गजोधर भैया’ के जरिए लोगों का खूब मनोरंजन किया हैं.