Ravish Kumar : ‘अजित अंजुम’ ने ‘रवीश कुमार’ से पूछे कुछ पर्सनल सवाल

Ravish Kumar : पत्रकारिता के जगत में अपनी पहचान बनाने वाले ‘रवीश कुमार’ को कौन नहीं जनता, वे एक ईमानदार पत्रकार थे, जिहोंने हमेशा सच्चाई को देश के समक्ष प्रस्तुत करने की कोशिश की हैं.साहसी, ईमानदार, जुझारू,जागरूक पत्रकार जो हमारे ह्रदय में रहते हैं।आइये इंटरव्यू में पूछे गए कुछ खास सवालों के जवाब जानते हैं –

पढ़ने में थे बेहद कमजोर,किताब पढ़ने की कला नहीं जानते थे
रवीश ने इंटरव्यू के दौरान बताया की वे पढ़ाई में बेहद कमजोर थे यहाँ तक की उन्हें यह भी नहीं पता था की किताबों को किस तरह से पढ़ा जाता हैं.
मिले एक से एक अध्यापक, जिहोंने दिया साथ
रवीश ने कहा की वे आज जो भी हैं वह सिर्फ अपने पढ़ाई के बलबूते पर हैं,जिसमें उनका साथ अध्यापकों ने बखूबी निभाया.उन्हें दिल्ली में ऐसे टीचर मिले जो उन्हें समझते थे और उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा भी देते थे.
पत्रकारिता के कारण फॅमिली पर पड़ा असर
उन्होंने कहा की भले ही वे एक सफल पत्रकार हैं, लेकिन उनकी फॅमिली पर इसका बहुत ही गहरा असर पड़ा. खास करके उनकी बेटिया बाहर तक नहीं जा पाती थी क्योकि एक डर सा था, की कब क्या हो जाय.
रवीश का क्या सपना हैं ?
रवीश का सपना हैं की वे इस पेशे को छोड़ दे और अपनी दुनिया में कही खो जाये. उन्होंने कहा न लिखू, न बोलू, चुपचाप सिर्फ देखता रहू, महसूस करू और लोगो से one to one बातें करू.
Read More..Ravish Kumar: रविश कुमार ने दिया NDTV से इस्तीफा,अडानी ग्रुप ने किया NDTV इंडिया पर 29 % का कब्ज़ा