Salman Khan: सलमान खान ने शेयर फैंस के साथ में शेयर की लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें, एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी का आया दिल

Salman Khan: बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान 56 साल के हो गए हैं। लेकिन फैंस के बीच उनकी दीवानगी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसका सबूत सलमान खान की हाल ही में शेयर की गयी पोस्ट है। जिसे कुछ ही घंटों में लाखों लाइक से मिल चुके हैं।
दरअसल सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है। इन तस्वीरों पर सिर्फ फैंस का ही नहीं बल्कि उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी का भी दिल आ गया है।

वाइट शर्ट में सलमान खान बेहद हैंडसम नजर आ रहे है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए भाई जान ने कैप्शन में लिखा है ‘फॉर ए रेनी डे.’ देखते ही देखते सलमान खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल और गई फैन सलमान खान के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें शादी करने की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन जिस कमेंट ने सबसे अधिक ध्यान खींचा है। वह है संगीता बिजलानी का कमेंट।

सलमान खान की इस पोस्ट पर संगीता बिजलानी ने कमेंट में लिखा है -”एंड सो” इसके साथ उन्होंने फायर इमोजी भी शेयर किया है। इस फोटो पर सिंगर जस्सी गिल ने भी कमेंट सेक्शन में फाइर इमोजी बनाया है। वहीं अभिनेत्री डोनल बिष्ट ने भी दिलवाले इमोजी के साथ लिखा है ”ऑल वेज माय फेव”
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इस वक्त अभिनेता बिग बॉस का सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं। जल्दी ही सलमान खान ‘किसी का भाई किसी की जान’ के जरिए बड़े पर्दे पर दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ में अभिनेत्री पूजा हेगडे भी लीड रोल में नजर आएगी।

इसके अलावा सलमान खान टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म को भी तैयार कर रहे हैं। जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। खबरों की मानें तो यह फिल्म 2023 में 23 अप्रैल को रिलीज होगी।