Sarkari Naukri 2022 : ITBP में हेड कांस्टेबल पदों पर है भर्ती, योग्य आवेदक करें आवेदन…

Sarkari Naukri 2022 : हर एक युवा का सपना अच्छी नौकरी पाना होता है अच्छी नौकरी पा कर वह अपनी लाइफ को एक नई दिशा देना चाहता है और अगर वह नौकरी सरकारी नौकरी मिल जाए तो उसका तो क्या ही कहना ऐसा ही एक अवसर भारत सीमा तिब्बत पुलिस युवाओं को दे रही है.
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने हेड कांस्टेबल (शिक्षा एवं तनाव परामर्शदाता) पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं वह आईटीबीपी की वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए

Sarkari Naukri 2022 : पदों की जानकारी
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल की कुल 23 वैकेंसी है. इसमें 20 पद पुरुष कैंडिडेट और 3 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं.
Sarkari Naukri 2022 : आवेदन की अंतिम तिथि
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के हेड कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 11 नवंबर है. जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है वह सभी 11 नवंबर तक आवेदन कर दें अन्यथा वह इस अवसर से रुक सकते हैं.

Sarkari Naukri 2022 : आयु सीमा
भारत तिब्बत सीमा पुलिस ने नोटिफिकेशन में साफ तोर पर बताया है की जो भी इच्छुक हो योग्य उम्मीदवार हैं उनके द्वारा आवेदन करते समय उनकी उम्र कम से कम 20 साल हो और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए.
Sarkari Naukri 2022 : शैक्षिक योग्यता
आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री होनी चाहिए जिसमें एक विषय मनोविज्ञान होना चाहिए. या किसी मान्यता प्राप्त विवि से बैचलर ऑफ एजुकेशन या बैचलर ऑफ टीचिंग की डिग्री होनी चाहिए.
Sarkari Naukri 2022 : आवेदन शुल्क
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आईटीबीपी में हेड कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन शुल्क अनारक्षित/ओबीसी/इडब्लूएस वर्ग के उम्मीवारों के लिए 100 रुपये है. वहीं, एससी/एसटी/महिला और एक्स सर्विसमैन के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जा रहा हैं इनके लिए आवेदन पूर्ण रूप से फ्री है.

Sarkari Naukri 2022 : चयन प्रक्रिया
– पीईटी/पीएसटी
– दूसरे चरण में लिखित परीक्षा
– तीसरे चरण में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के साथ साथ मेडिकल टेस्ट भी होगा।