SCC भराड़ी इलेवन टीम ने शिर्गुल महाराज क्लब क्रिकेट फाइनल जीत कर ट्राफी एवं 31हजार पर किया कब्जा

शिरगर्ल महाराज क्लब भराड़ी खेलकूद प्रतियोगिता में पंचायत स्तर तथा ग्रामीण स्तर पर 40 टीमों ने भाग लिया जिला सिरमौर के अंतर्गत उपमंडल संगड़ाह के तहसील नोहरा धार के ग्राम पंचायत भराड़ी मे सात दिवसीय शिर्गुल महाराज क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह हुवा इस प्रतियोगिता मे मुख्य अथिति ग्राम पंचायत प्रधान सुशीला पुंडीर व पंचायत के सदस्यों ने शिरकत की! शिर्गुल महाराज क्लब क्रिकेट कमेटी द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला तथा ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया मुख्य अतिथि सुशीला पुंडीर ने फाइनल मैच का खिलाड़ियों से परिचय करते हुए खिलाड़ियों को अपने मुखारविंद से संदेश दिया खेलेगा युवा छोड़े का नशा जो ग्रामीण स्तर तथा पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए युवाओं में अच्छी मानसिकता शारीरिक का विकास होगा बहरहाल इस क्रिकेट टूर्नामेंट में पंचायत स्तर तथा ग्रामीण स्तर पर 40 टीमों ने भाग लिया पहला सेमीफाइनल मुकाबला SCC भराड़ी व कोटी बेगड़ा के बीच हुआ जिसमें SCC भराड़ी ने जीतकर फाइनल में प्रवेश किया दूसरा सेमीफाइनल मैच चाड़ना व पजाह के बीच हुआ जिसमे पजाह टीम ने टॉस जीत कर बल्ले बाजी करने का फैसला लिया और चाड़ना टीम क़ो हराकर फाइनल मे प्रवेश किया फाइनल मैच का मुकाबला SCC भराड़ी व पजाह के मध्य हुआ SCC भराड़ी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 6 ओवर में 57 रन बनाये जबकि पजाह टीम 6 ओवर मे 50 रन ही बना पाई और SCC भराड़ी ने पजाह टीम क़ो हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कियाSCC भराड़ी बेटिंग टीम कोच विद्यादत पुंडीर व बॉलिंग कोच नरेंद्र (नीरू) का कहाना है की जिस तरह की हमें उम्मीद थीं लड़को ने उसी तरह से बल्लेबाजी और गेंदबाजी की और मैच क़ो जीत लिया इसके लिए हम सभी लड़को व सभी ग्राम बासियों क़ो बधाई देते है हमें उम्मीद है आगे भी लडके इसी तरह का पर्दशन करेंगे और गांव का नाम रोशन करेंगे मुख्य अतिथि सुशीला पुंडीर द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया शिर्गुल महाराज भराड़ी क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता SCC भराड़ी क़ो 31 हजार व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया है उपविजेता टीम को 15 हजार नगद राशि व ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज राहुल रिंटा पजाह टीम व बेस्ट कीपर पवन पुंडीर SCC भराड़ी ,बेस्ट बॉलर केलाश पुंडीर SCC भराड़ी , बेस्ट फील्डिंग धर्मपाल पजाह टीम,बेस्ट बल्लेबाज मोनटी ठाकुर चाड़ना टीम को सम्मानित किया मैच का आंखों देखा हाल ऑनलाईन दिखाने के लिए पत्रकार कपिल शर्मा क़ो भी कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया इसके साथ स्कोर रोहित व कॉमेंटेटर वलबीर ठाकुर,राम स्वरूप एंपायर हरदेव थापा विकी ठाकुर को भी कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया शिर्गुल महाराज क्रिकेट क्लब कमेटी के अध्यक्ष राहुल पुंडीर सूर्या पुंडीर , तपेन्द्र पुंडीर रिठान , रिम्पू पुंडीर,वीरेंद्र पुंडीर व कमेटी के बरिष्ठ हरिराम पंछी, रामस्वरूप, भरत भूषण, चंदमोहन cm, अशोक पुंडीर भागचद पुंडीर, ज्ञानपुंडीर व कमेटी के सभी सदस्यों ने सभी अतिथियों तथा खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया

8 Responses
I’ve been exploring for a bit for any high-quality articles or blog posts on this sort
of area . Exploring in Yahoo I at last stumbled upon this web site.
Reading this info So i’m satisfied to express that I’ve an incredibly excellent uncanny feeling I discovered just
what I needed. I most without a doubt will
make certain to do not forget this web site and give it a look on a constant basis.