Shimla Trending News : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा की मंत्रियो का चुनाव हो गया हैं और उन्हें उत्तरदायित्व जरूर से दिया जायेगा,वैले बैठने बिलकुल भी नहीं दिया जायेगा.इधर दूसरी तरफ डीजल के बढ़ते रूपये के ऊपर सवाल पूछने पर सीएम सुक्खू ने कहा की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लोगों को ठगा हैं,और वह एक ठग सरकार थी.उनका कहना हैं की पिछले 75 सालों में चाहे कॉग्रेस का राज हो या बीजेपी का सबने मजबूती के साथ अपने काम को किया हैं लेकिन पिछले चार सालों में जयराम की सरकार ने भी मजबूती के साथ ही काम किया,लेकिन ठीक चुनाव से पहले 900 संस्थानों को खोला जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी.

मुख्य हाइलाइट्स –
-जयराम की सरकार द्वारा 900 संस्थानों को खोला गया था.
-चुनाव से पहले वैट कम किये गए थे.
-विकास की दृष्टिकोण से काम करेगी सरकार.
-बीजेपी को ठग की सरकार कहा गया.
सुक्खू जी मीडिया से बातचीत के दौरान और भी कई बातों को रखा, जैसे उन्होंने कहा की बिना बजट के संस्थाने खोली गयी थी.ठीक चुनाव से पहले वैट को भी कम कर दिया गया ताकि चुनाव को जीता जा सके,उनके अनुसार हिमाचल की सरकार पर अभी कर्ज हैं.सुक्खू ने यह भी कहा की इतना कुछ करने के बाद भी हिमाचल की जनता ने कॉग्रेस पार्टी को ही सत्ता पर लाया.कांगड़ा पर सवाल उठने पर उन्होंने कहा की पूरा हिमाचल एक हैं सिर्फ विकास की दृष्टिकोण से सभी चीजों को देखना चाहिए.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

20 Responses