Sirmour News : हिमाचल प्रदेश में उद्योगपतियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकार “सिंगल विंडो सिस्टम” समाप्त करेगी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निर्णय लिया है कि प्रदेश में उद्योगपतियों को सुविधाएं देने के लिए विधानसभा के एक्ट के तहत लीगल अथॉरिटी बॉडी का गठन किया जाएगा.

मुख्य हाइलाइट्स –
-उद्योगों को गठित करने के लिए आवेदन करना किया जायेगा.
-आवेदन के बाद लीगल बॉडी बनाने का कार्य होगा.
-उद्योगों के विकास के लिए “सिंगल विंडो सिस्टम” बंद करने की योजना बनाई जा रही हैं.
-कर्मचारियों को निर्धारित समय पर काम करके देना होगा.
हर्षवर्धन चौहान ने मीडिया से कहा कि हिमाचल में उद्योगों के विस्तारीकरण के लिए सिंगल विंडो सिस्टम बंद करने का निर्णय लिया गया है, जिसकी जगह लीगल बॉडी कार्य करेगी. अब उद्योग स्थापित करने के लिए केवल आवेदन करना होगा, उसके बाद लीगल बॉडी का कार्य होगा. यदि कोई कर्मचारी निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य करके नहीं देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
हिमाचल प्रदेश सरकार में बतौर उद्योग, संसदीय कार्य एवं आयुष मंत्रालय का पदभार ग्रहण करने के बाद हर्षवर्धन चौहान रविवार को पहली बार जिला सिरमौर पहुंचे. इस दौरान हर्षवर्धन चौहान का सिरमौर की सीमा पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के वरिष्ठ नेता नरवीर शर्मा के नेतृत्त्व में कर्मचारियों ने जहां प्रेमनगर में स्वागत किया. वहीं सराहां में कांग्रेस नेताओं ने हर्षवर्धन चौहान का जोरदार स्वागत किया.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

19 Responses
jazz study
instrumental music
Hey there, You have done a fantastic job. I will certainly digg it and personally recommend to my friends. I’m confident they’ll be benefited from this site.
Simply desire to say your article is as surprising. The clearness in your post is simply excellent and i could assume you are an expert on this subject. Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please carry on the gratifying work.