Sirmour News : सिरमौर में बारिश की कमी के कारण अभी भी भूस्खलन और पेड़ों का गिरना जारी है। आज सुबह, श्री रेणुका जी धनोई संगड़ाह मार्ग पर आसपास पहाड़ दरकने के कारण सारा मालवा सड़क पर गिर गया। इसके परिणामस्वरूप सड़क पर बाधा उत्पन्न हो गई।सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें बन गईं। तक़रीबन 3 घंटे बाद, दो जेसीबी भेजी गई और सड़क को सुधारने का काम शुरू हुआ। दोपहर 2 बजे तक छोटे गाड़ियों के लिए सड़क खोल दी गई। आपको बता दें कि पहले भी कई बार रेणुका संगड़ाह मार्ग बंद हुआ है। इस समय हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों के दरकने और नदी-नालों के उफान के कारण हालात बेहद बद से बदतर हैं। जिला प्रशासन ने सभी को सुचित किया है कि पहाड़ों के लिए सतर्क रहें और जरूरत पड़ी तभी सफर पर निकलें।
Read More..Himachal News: कृषि मंत्री चन्द्र कुमार की भागवत मान को नसीहत