website average bounce rate

Sports News : वर्ल्ड जूनियर मिक्स्ड बैडमिंटन में भारत ने जर्मनी को 4-1 से हराया, टीम इंडिया पहुंची 13वें स्थान पर

Sports News

Sports News : स्पेन के सेंटेंडर में विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप खेली जा रही है. यहां पर भारतीय टीम ने जर्मनी को बुरी तरह शिकस्त दी है. भारत ने जर्मनी की टीम को 4-1 से हराकर 13वें स्थान पर कब्जा कर लिया है. भारतीय बैडमिंटन टीम के खिलाड़ी समरवीर और राधिका शर्मा की मिश्रित युगल जोड़ी ने 13वें से 16 वें स्थान के मुकाबले में भारत की तरफ से शुरुआत करते हुए जर्मनी के यार्न स्लेवोट और युलिया मेयर को 21-18, 21-16 से हराया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.

Table of Contents

Sports News

भारत की तरफ से पुरुष एकल में भरत राघव ने जर्मनी के संजीवी पदमनाभन वासुदेव को 14-21, 21-17, 21-8 से हराकर भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई. लेकिन अर्श मोहम्मद और अभिनव ठाकुर को युगल जोड़ी की वीडियो नाथन और सिमोन के खिलाफ 14-21, 22-24 से हारना पड़ा.

इसके अलावा भारत की तरफ से ओडिशा ओपन विजेता उन्नति हुड्डा ने जर्मनी की सेलिन हुब्स को 21-8 21-6 से हराकर भारत को 3-1 से बढ़त दिलाई. इसके बाद उन्होंने श्रीनिधि नारायण के साथ मिलकर महिला युगल युलिया मेयर और कारा साइब्रेट को 21-13 और 21-13 से हराकर भारत को 4-1 से जीत दिला दी.

Sports News

इससे पहले गुरुवार को हुए मुकाबले में मलेशिया ने भारत को 3-1 से करारी शिकस्त दी थी. भारतीय खिलाड़ी अनुपमा उपाध्याय भारत के लिए जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी थी. इसके अलावा पुरुष एकल में आयुष शेट्टी को जस्टिन होह से हार का सामना करना पड़ा. सनी कुमार सानिया ने महिला एकल में सिती नूरशुहेइनी को 21-14, 21-15 से हराकर भारत को बराबरी दिलाई.

इसके साथ ही पुरुष युगल में निकोलस राज और तुषार को फजरिक मोहम्मद और वोंग विन सीन ने 21-9, 21-7 से हराया. टीम इंडिया ग्रुप में चीन के बाद दूसरे स्थान पर रही. शीर्ष पर रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *