Success Story: शादी के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते छुट्टी पढ़ाई, अब 3 बच्चों की माँ महिलाओं के लिए प्रेरणा

Success Story: किसी ने क्या खूब कहा हैं, कामयाबी लिखी हैं किस्मत में तो बस मंजिल की ओर बढ़ते जाइये. इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पैदल चल रहे हैं या हवाई जहाज से. कामयाबी की ऐसी ही मिसाल कश्मीर में रहने वाली तीन बच्चो की माँ ने पेश की हैं.
कश्मीर की सबरीना उन सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा से कम नहीं जो शादी और बच्चे होने के बाद अपने सपनो से पीछे हट जाती हैं. उन्होंने करीब 8 साल पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते पढ़ाई छोड़ दी थी. लेकिन उन्होंने आज एक बार फिर पढ़ाई शुरू करके क्लास में टॉप किया हैं.

सबरीना उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के भट्टेकाम इलाके में रहती है. उनकी शादी 2014 में हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी. लेकिन उन्होंने हाल ही में कश्मीर दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है.
मंगलवार को जारी हुए दसवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट में टॉप करके उन्होंने विवाहित महिलाओं के लिए मिसाल कायम की हैं.
उन्होंने 500 में से 467 अंक प्राप्त किए हैं, जो कश्मीर घाटी में सबसे अधिक 93.4% हैं. उन्होंने गणित, उर्दू, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के 4 विषय में ग्रेड हासिल की है.
रिपोर्ट के मुताबिक सबरीना ने कहा 2014 में शादी के बाद पढ़ाई छोड़ दी. लेकिन मैं पढ़ाई जारी रखने के लिए उत्सुक थी. मेरे पति और सास ने मुझे आगे बढ़ने के लिए काफी सपोर्ट किया. पिछले साल ही मैंने दुबारा पढ़ाई शुरू की.

सबरीना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शादी के बाद महिलाओं के ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारियां होती है. लेकिन किसी शादीशुदा महिला को उसके परिवार वालों और पति का साथ मिले तो उसके लिए सारी मुश्किलें कम हो जाती हैं और ऐसे ही एक महिला से लड़ते हुए अपनी सभी मुश्किलों को पार कर जाती है.