Shushant Singh Suicide Case : ढाई साल बाद सुशांत की मौत का खुलासा,सुसाइड नहीं मारा गया था उन्हें

Shushant Singh Suicide Case : रूपकुमार शाह जोकि मोर्चरी असिस्टेंट पोस्ट पर कपूर हस्पताल में काम कर रहे हैं और यह वह व्यक्ति हैं जो सुशांत सिंह राजपूत के पोस्ट मार्टम के समय वही पर मौजूद थे.रिपोर्टर द्वारा पूछने पर इन्होने बताया की जिस दिन सुशांत की मौत हुई उस दिन इन्हे पता चला की कोई VIP बॉडी हस्पताल में आई हुई हैं.इनका कहना हैं की जब उन्होंने सुशांत के शरीर को देखा तो वह कुछ अलग ही दिखाई दे रहा था क्योकि सामान्य रूप से सुसाइड मे निशान की रुपरेखा कुछ अलग होती हैं और उन्होंने सुशांत के गले में कुछ गहरे निशान देखे जिससे यह कहा जा सकता हैं की सुशांत को किसी ने जान से मारी हैं न की यह सुसाइड हैं.

मुख्य हाइलाइट्स-
-सुशांत सुसाइड केस में हुए अहम् खुलासे.
-रिपोर्ट के अनुसार सुशांत को मारा गया हैं.
-गले में थे निशान तथा शरीर के दूसरे भाग में भी थे दाग.
-सीबीआई के रिपोर्ट अभी आने बाकि हैं.
रिपोर्टर द्वारा इंटरव्यू जारी था जिसके बाद उन्होंने और भी कई चीज़े बताई जैसे की रूकुमार शाह ने कहा की लटकते हुए शव के निशान अलग ही होते हैं, मैंने जो देखा जैसे किसी ने सुशांत को दबाव से मारा हो.शरीर पर कुछ निशान भी थे जिसका पता नहीं लग पाया हैं की वे निशान आखिर कैसे आये.हलाकि मुंबई पुलिस तथा सीबीआई ने इस केस को सुसाइड केस कहा हैं.इस अहम् खुलासे के बाद देखा जाए की सुशांत को न्याय मिलेगा या नहीं.
गुप्तेश्वर पांडे पूर्व डीजीबी बिहार के अनुसार यह केस मुंबई पुलिस द्वारा समाप्त कर दिया गया हैं, लेकिन नए खुलासे चौका देने वाले हैं और पांडे जी ने कहा कुछ तो दाल में कला हैं, जो सभी जनता के सामने आना चाहिए, मैं चाहता हूँ सुशांत को इन्साफ मिले.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/