Sushant Suicide Case : सुशांत राजपूत सुसाइड केस,रिहा चक्रबोर्ती के घर पहुंची सीबीआई की टीम

Sushant Suicide Case : सुशांत सुसाइड केस से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण बात हम अभी आपको बताने जा रहे हैं,जो इस बात को दर्शाता हैं की सुशांत सिंह राजपूत को अब न्याय मिलकर रहेगा.कल जैसा की हमने अपने पोस्ट की माध्यम से ही आपको बताया की सुशांत के मामले में अहम् खुलासे हुए हैं, जिसमें रूपकुमार शाह ने कहा की सुशांत को मारा गया था, वह सुसाइड नहीं था.यह बेहद चौकाने वाली बात हैं की पुलिस द्वारा केस को ख़त्म करके सभी ने इसे सुसाइड घोषित किया था, लेकिन अब जाकर इतने बड़े खुलासे को सबके सामने लाया गया हैं.

मुख्य हाइलाइट्स –
-रिहा चक्रबोर्ती के घर पहुंची सीबीआई की टीम.
-रूपकुमार शाह के बयान के बाद शख के घेरे में हैं रिहा.
-सुशांत को न्याय मिलना चाहिए ऐसा रुकुमार ने कहा.
-ईडी की टीम की लगातार पूछताछ हैं जारी,होने वाले हैं अहम् खुलासे.
इधर कल ही बयान के ठीक थोड़ी देर बाद सीबीआई टीम रिहा चक्रबोर्ती के घर पहुंची और रिहा के भाई से भी ईडी टीम ने लगातार पूछताछ की हैं.रिपोर्टर द्वारा मुंबई पुलिस से पूछताछ करने पर की वे वहाँ क्यों आये हैं, उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया.मुंबई पुलिस सीबीआई के पहुंचने के ठीक पहले पहुंची और जब उनसे रिपोर्टर द्वारा पूछा गया की क्या वे नोटिस देने आये हैं तो वे भागती हुई नजर आई.आखिर बात क्या हैं यह तो आगे के कुछ दिनों में ही पता लग पायेगा.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Shushant Singh Suicide Case : ढाई साल बाद सुशांत की मौत का खुलासा,सुसाइड नहीं मारा गया था उन्हें
1 thought on “Sushant Suicide Case : सुशांत राजपूत सुसाइड केस,रिहा चक्रबोर्ती के घर पहुंची सीबीआई की टीम”