T20 World Cup : सेमीफाइनल के लिए भारत की राह हुई मुश्किल, और पाकिस्तान को करनी होगी दुआएं

T20 World Cup : दोस्तों T20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत के तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका 5 अंक लेकर ग्रुप 2 में टॉप पर पहुंच गई है जबकि भारत 4 अंक के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर काबिज है। पाकिस्तान ग्रुप में पांचवे नंबर पर स्थित है। भारत की इस हार से भारत ही नहीं पाकिस्तान की भी मुश्किलें थोड़ी बढ़ गई है। अभी अगर साउथ अफ्रीका एक भी मैच जीत लेता है तो वह 7 अंकों के साथ ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगा।

भारत को भी अभी दो मैच खेलने हैं इनमें से अगर भारत एक भी मैच गवा देता है तो वह मात्र 6 अंक हासिल कर सकेगा और ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहेगा लेकिन अगर पाकिस्तान अपने दोनों मुकाबले जीत लेता है और रन रेट थोड़ी अच्छी कर लेता है तो वह भी 6 अंक हासिल कर लेगा और भारत को पार करके दो नंबर पर पहुंचने की काबिलियत रखता है। अब पाकिस्तान को बस यही सोचना है कि भारत के ऐसे ही एक मैच हार जाए तथा पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीत जाए।

भारत को भी थोड़ा संभल कर खेलना होगा क्योंकि अब भारत को बांग्लादेश और जिंबाब्वे के साथ मैच खेलना है और यह दोनों ही टीमें उलटफेर कर सकती है क्योंकि जिंबाब्वे ने पाकिस्तान को भी हरा दिया था और बांग्लादेश एक अच्छी टीम है। बांग्लादेश और जिंबाब्वे भी सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल है। बांग्लादेश तीन में से दो मुकाबले जीतकर इस समय तीसरे स्थान पर है अगर वह अपने दोनों मुकाबले जीतने में कामयाब होती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन ही बनाए इसमें सूर्यकुमार यादव ने 68 रन 40 गेंदों में बनाए थे जिसकी वजह से भारत या इसको खड़ा करने में कामयाब हुई उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी नहीं चल पाया। साउथ अफ्रीका की तरफ से लूंगी एंगिडी ने 4 विकेट हासिल किए थे। साउथ अफ्रीका जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो 19.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर जीत चुकी थी।