website average bounce rate

टकोली पंचायत को किया जाए टोल मुक्त

Takoli Panchayat should be made toll free

टकोली पंचायत को किया जाए टोल मुक्त

Table of Contents

शुक्रवार को युवा संघ टकोली तथा ग्राम पंचायत टकोली का प्रतिनिधिमंडल युवा संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद की अध्यक्षता में अपनी पंचायत को टोल मुक्त करवाने के लिए डीसी को अपना मांगपत्र सौंपा।इसके उपरांत प्रेमचंद ने प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत टकोली में 80-100 गाड़ियां लगभग है जो अपनी दिनचर्या के कामों में पंचायत के ईद गिर्द जाते है उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा के साथ 100 मीटर दूर सब्जी मंडी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है जब ग्रामीणों को स्वास्थ्य केंद्र व सब्जी मंडी जाना पड़ता है तो उन्हें टोल देना पड़ता है प्रेमचंद ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार में भी इस मुद्दे को उठाया गया था लेकिन हमारी इस मांग को पूरा नहीं किया गया जिससे ग्रामीणों में रोष है उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व प्रशासन से मांग की है कि टकोली पंचायत टोलमुक्त करवाया जाए ताकि पंचायत के लोगों को अपनी दिनचर्या के कामों में कोई अड़चन ना आए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *