Tata Nexon: CNG वर्जन मे इस धाँसू SUV को देख भूल जाओगे बाकी कारों को, ये है सबसे ज्यादा डिमांड वाली SUV, जाने डिटेल्स

Tata Nexon: आज के समय में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती हुई कीमत से सभी लोग परेशान हैं. इसीलिए मार्केट में सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार और बाइक आने लग गई है. लेकिन आजकल इलेक्ट्रिक कारों में थोड़ी बहुत समस्या भी सामने आ रही है. इलेक्ट्रिक कारों में इंफ्रास्ट्रक्चर को पूरी तरह विकसित नहीं किया गया है और इसमें केवल सीमित रेंज में उपलब्ध है. इसलिए ग्राहकों के पास केवल सीएनजी कारों का ही ऑप्शन बचता है. वैसे तो कई कार, बाइक्स और ऑटो आ गए हैं जो सीएनजी पर आधारित है. लेकिन बात की जाए ऐसी हो एसयूवी की तो उसका ग्राहकों को काफी लंबे समय से इंतजार है. ग्राहकों को ऐसी एसयूवी चाहिए जो सीएनजी पर भी चल सके.

Tata Nexon : टाटा मोटर्स एसयूवी मे कुछ बदलाव करने की सोच रही है
ऐसे ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आई है. मिली जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स जल्द ही अपनी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) एसयूवी मे कुछ बदलाव करने की सोच रही है और उसका CNG वर्जन मार्केट मे ला सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें टाटा नेक्सॉन भारत के साथ विदेशों में भी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट मे सबसे ऊपर बनी हुई है. खबर आ रही है कि टाटा मोटर्स ने अपनी दो SUV नेक्सॉन और Altroz के साथ CNG की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है. इनकी टेस्टिंग की तस्वीरें वायरल हो गई.
फिलहाल इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है कि इन दोनों गाड़ियों के सीएनजी वर्जन को कब लॉन्च किया जाएगा. ऐसी उम्मीद है कि टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के CNG वर्जन को 1.2 लीटर Revotron टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है. इसके अलावा इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स भी ग्राहकों को मिल सकता है. इस कार का इंजन 120 बीएचपी और 170Nm टॉर्क जनरेट कर्ता है. लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इस में सीएनजी किट दिया जाएगा तो इसके पावर में कुछ कमी जरूर आ सकती हैं.

अगर हम बात करें टाटा अल्ट्रोज के सीएनजी वर्जन की तो इसमें भी 1.2 लीटर ट्रबो पेट्रोल इंजन ही आपको मिलेगा. लेकिन इस इंजन में 110 बीएचपी और 140Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता होगी. इसमें भी माना जा रहा है कि सीएनजी के कारण पावर कम हो सकता है. लेकिन टाटा अल्ट्रोज मे आपको 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया जा सकता है. लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर एसयूवी में सीएनजी किट दिया जाएगा तो इससे ग्राहकों को ज्यादा माइलेज मिलने की उम्मीद है.
CNG SUV के फीचर्स
खबर के अनुसार, टाटा मोटर्स की इन दोनों SUV के सीएनजी मॉडल में आपके लिए मिड और टॉप वैरियंट मार्केट में अवेलेबल हो सकते हैं. अगर हम इन कारों के फीचर्स की बात करें तो टाटा मोटर्स की अल्ट्रोज एसयूवी में अगर सीएनजी वर्जन आता है तो उसमें 7 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का ही डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया जाएगा. जिसके साथ आप को प्रोजेक्टर हैंड लैंप, ब्लैक कलर की रूफ और 16 इंच के एलॉय व्हील मिल सकते हैं. अगर हम टाटा मोटर्स के टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के सीएनजी वर्जन की बात करें तो इसमें आपको क्रूज कंट्रोल के साथ हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और iRA कनेक्टिविटी सिस्टम भी दिया जाएगा. इसके अलावा आपको टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटो एसी, गियर शिफ्टिंग नॉब और लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील भी मिल सकता है.