Team India: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह खिलाड़ी हुआ टीम इंडिया से बाहर, जानिए इसकी जगह किसे दिया जा सकता मौका

Team India: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत अगले महीने 16 अक्टूबर से होने जा रही है। सभी टीम स्क्वाड की अनाउंसमेंट के बाद तैयारी में जुट गई हैं। लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के मुख्य गेंदबाज टी20 विश्व कप में टीम के साथ नहीं जा पाएंगे। ये खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे में एक मैच में भी टीम के साथ ट्रैवल नहीं कर पाए थे।

आपको बता दें जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण 4 से 6 महीने टीम से बाहर रह सकते हैं। यानी कि खिलाड़ी अगले महीने होने वाले टी20 विश्वकप में भाग नहीं लेंगे। जसप्रीत बुमराह की कमी टीम इंडिया में भरना मुमकिन नहीं है। लेकिन उनकी जगह इन तीन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
Team India: मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम में जसप्रीत बुमराह के विकल्प के तौर पर मोहम्मद शमी पहला विकल्प हो सकते हैं। मोहम्मद शमी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में स्टैंडबाई खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल है। मोहम्मद शमी का अनुभव टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा रहा है।
हालांकि पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। जिसके चलते उन्हें टीम टीम ने मुख्य स्थान की जगह स्टैंड बाई में रखा जा सकता है।

Team India: उमेश यादव
दूसरे स्थान पर टीम इंडिया में उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है। उमेश यादव भी इस स्थान के लिए एक सही विकल्प हो सकते हैं।
लंबे समय के बाद उन्होंने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके बाद करीब 3 साल के अंतर के बाद उन्हें टी20 स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतने का मौका दिया गया था। उसमें भी खिलाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है।

Team India: उमरान मलिक
इस लिस्ट में तीसरा नाम उमरान मलिक का आता है। अपनी स्पीड को लेकर सुर्खियों में रहे इस खिलाड़ी को टीम इंडिया ने आईपीएल के बाद मौका दिया था।
लेकिन खिलाड़ी काफी महंगा साबित हुआ। ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए मुकाबले में उमरान मलिक ने अच्छा प्रदर्शन किया। उनकी स्पीड टीम के लिए अच्छी साबित हो सकती है। हाल ही में खिलाड़ी ने घरेलू सीरीज में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
