website average bounce rate

जल्द ही आने वाला है The Dirty Picture का सीक्वल, एकता कपूर ने दिया इस एक्ट्रेस को लीड रोल..

साल 2011 में आई द डर्टी पिक्चर बॉक्स ऑफिस की सुपर हिट फिल्मों में से एक है। खबरें हैं कि इस फिल्म का सीक्वल जल्द ही आने वाला है। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था। इस फिल्म से ऑउन्होंने काफी नाम कमाया। विद्या बालन के अलावा फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी और तुषार कपूर ने भी कमाल की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की सक्सेस को देखते हुए मेकर्स इसका सीक्वन निकालने की तैयारी में लग गये हैं। हालांकि, ये अब तक तय नहीं है कि द डर्टी पिक्चर के सीक्वल में कौन सी एक्ट्रेस दिखेंगी।

Table of Contents

खबरों की माने तो इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लों लिखने वाली हैं, जिसमें एक मेल लेखक ऑउनका साथ देंगे। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है। लीड रोल की बात करें, तो इसके लिये तापसी पन्नु और कृति सनन जैसी एक्ट्रेसेज़ ने ऑइस फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है।

Read More..शादी के 6 साल बाद बिपाशा और करण ने फैंस को दी गुड न्यूज, जल्द आ रहा है नन्हा मेहमान

वहीं, खबर है कि एकता कपूर ने ये ऑफर बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रणौत को दिया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। फिल्म की स्क्रिप्ट की बात करें तो खबरें ये हैं कि ये फिल्म एक शक्तिशाली महिला और एक बोल्ड कहानी पर आधारित होगी। रजत अरोड़ा जिन्होंने विद्या बालन वाली फिल्म ‘द डर्टी पिक्चर’ की कहानी लिखी है, वह इस नई फिल्म का हिस्सा नहीं हैं।

एकता कपूर की प्रोडक्शन टीम ने इस प्रोजेक्ट की तैयारियां तेज कर दी है। अब देखना ये है कि इस फिल्म में कौन सी एक्ट्रेस लीड रोल में नजर आती हैं। क्या वो विद्या बालन की तरह इस फिल्म में जान फूंकने का काम कर पायेंगी। क्या ये फिल्म भी द डर्टी पिक्चर की तरह बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित होगी।

Read more .. कनाडा में मना आज़ादी का अमृत महोत्सव, भारतीय संस्कृति की दिखी ख़ूबसूरत झलक…..

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *