कार बाजार में अक्सर रिकॉल होते ही रहते है यी समय रहते रिकॉल किया जाए तो बड़े नुक्सान से बचा जा सकता है। एक ऐसा ही रिकॉल लग्जरी कार कंपनी मर्सडीज बेंज ने किया जा रहा है वही मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की कुछ कारों में खराबी के चलते आग लगने की संभावना है। ऐसे में मर्सडीज ने ने भारत में अपनी कारें रिकॉल की हैं। इन कारों की मैन्युफैक्चरिंग अप्रैल 2021 से जनवरी 2024 के बीच की है।
इस मॉडल में आई खराबी ?
एक रिपोर्ट के मुताबिक मर्सडीज-बेंज ने 7th जेनरेशन की S-Class Maybach में खराब आई है। जिसके चलते 386 कारों को रिकॉल किया है। इस रिकॉल में W223 लाइन-अप की कारें वापस बुलाई गई हैं। इस मॉडल की बिक्री साल 2021 से हो रही है।
सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी
S-Class Maybach कार की इंजन कंट्रोल यूनिट में लगे सॉफ्टवेयर के करेंट स्पेसिफिकेशन से मैच नहीं होने के चलते प्रॉम्प्ट किया गया है इस वजह से वह एग्जॉस्ट टेंपरेचर के राइज को मैनेज नहीं कर पा रहा है जिसके चलते कार के कंपोनेंट्स को नुकसान होने का खतरा है। ये इंजन वायरिंग हारनेस और कैटालिटिक कन्वर्टर को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे कार में प्रॉपल्शन लॉस होने और आग लगने का खतरा काफी बढ़ सकता है।
386 कारों को वापस बुलाया
S-Class Maybach की 29 अप्रैल 2021 से 27 जनवरी 2024 के बीच बनाई गई 386 कारों और 21 अप्रैल 2021 को बनी एक एस-क्लास कार में ये खराबी की दिक्क्त पाई गयी है। जिन कारों को रिकॉल किया जा रहा है। उन्हें कंपनी मुफ्त में ठीक करके देगी और ग्राहकों से इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
इसके बाद एक अपॉइंटमेंट फिक्स करके कंपनी इस खराबी को ठीक करती है। जिस कार को रिकॉल किया गया है उसकी कीमत 1.33 करोड़ रुपये से शुरू होती है। वही कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के संगठन SIAM के रिकॉल डेटाबेस में भी इस रिकॉल की जानकारी मिलती है। रिकॉल सिर्फ भारत ही नहीं अन्य देशों में भी खूब होते हैं।