Himachal News: प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल आइजीएमसी में इलाज करवाने यदि आ रहे तो अपने सामान को संभाल कर रखे।
अस्पताल में इन दिनों चोर गिरोह सक्रिय है। अस्पताल में शातिर चोर अस्पताल में उपचाराधीन मरीजों की हजारों रुपये की नगदी उड़ा कर रफ्फूचक्कर हो गए।
अस्पताल के मेडिसन वार्ड में उपचाराधीन बुजुर्ग महिला के पर्स लेकर शातिर चोर रफ्फूचक्कर
आईजीएमसी के मेडिकल वार्ड में चोरी का मामला सामने आया है।अस्पताल के मेडिसन वार्ड में उपचाराधीन बुजुर्ग महिला के पर्स लेकर शातिर चोर रफ्फूचक्कर हो गया।इससे पहले भी अस्पताल में चोरी के मामले सामने आए हैं जिसमे नगदी के साथ मोबाइल व अन्य सामान चोरी हुआ है।पुलिस कई मर्तबा चोरों को पकड़ चुकी है बावजूद इसके अस्पताल में चोरी के मामले थम नही रहे है.अस्पताल में उपचाराधीन बुजुर्ग महिला शकुंतला देवी ने कहा कि वह अपनी बेटी के साथ बिस्तर पर बैठी थी।कोई उनकी पीठ के पीछे रखा पर्स ले उठा ले गया उन्होंने बाद में जब देखा तो पर्स नही था।बुजुर्ग महिला ने कहा कि पर्स में उनके सत्रह हजार रुपये थे व बेटी के सात हजार रुपये भी उसी पर्स में रखे थे साथ ही आधार कार्ड भी उसमें पड़ा था।
गश्त न होने के कारण इस तरह के मामले पेश आ रहे हैं
उन्होंने कहा कि अब उनके पास एक भी रुपया नही है।वह सुन्नी से अपना इलाज करवाने अस्पताल में आई थी।वही आईजीएमसी सुरक्षा यूनियन के अध्यक्ष बबलू ने कहा कि कहा कि शनिवार को मेडिकल वार्ड में बुजुर्ग महिला के पैसे चोरी करने का मामला सामने आया है।जिसमे चोर बजुर्ग महिला शकुंतला देवी के पैसे चोरी कर ले गए।उन्होंने कहा कि प्रदेश भर से लोग आईजीएमसी में इलाज करवाने आते हैं और इस तरह की घटना घटित होना निंदनीय है।उन्होंने कहा कि पहले अस्पताल में रात को गश्त होती थी परन्तु अब गश्त न होने के कारण इस तरह के मामले पेश आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रशासन जल्द से रात की गश्त शुरू कर दे जिससे इस तरह के मामलों पर रोक लग सके।
see more..Himachal News: सेब बागबान नदी में बहा रहे सेब