अमेरिकी बाइक निर्माता इंडियन बाइक ने हाल में मार्केट में अपनी रोडमास्टर टूरर का एक लिमिटेड एडिशन लांच किया है जिसकी मार्केट में कीमत 71.82 लाख रुपये तक रखी गयी है वही इस बाइक की दुनियाभर में केवल 350 यूनिट्स ही मौजूद है। यह भारत की सबसे महंगी बाइक में से एक है 1901 में स्थापित किए गए इंडियन मोटरसाइकिल एक अमेरिकी बाइक ब्रांड में से एक है जो भारत के चुनिंदा मॉडल जैसे इंडियन स्कूट और चीफ्टेन पेश करती है।
इंडियन रोडमास्टर एलीट सिर्फ एक ही ट्राई टन पेंट स्कीम में उपलब्ध है जिसे 1904 के आइकॉनिक इंडियन मोटरसाइकिल रेड कलर को ट्रिब्यूट देने के लिए तैयार किया गया था। इस पेंट स्कीम में एक रेड कलर है जिस पर डार्क रेड और ब्लैक कैंडी की लेयरिंग की गयी है। वही बाइक में हैंड पेंटेड चैंपियनशिप गोल्ड पिनस्ट्राइप्स भी है। वही कंपनी का मानना है की पेंट जॉब पूरा करने में 24 घंटे से भी अधिक का समय लग जाता है।
इंजन पावरट्रेन
इंडियन रोडमास्टर एलिट में1,890cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ में आता है इस V-ट्विन यूनिट के साथ टूरर 2,900rpm पर 170nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वही इसके फ़्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन का काम करते है जबकि फ्रंट में ड्यूल डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक चलती है।
7 इंच का डिजिटल डिस्प्ले
इसके कंसोल में 7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जो GPS नेविगेशन फंक्शनैलिटी के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स के साथ में आता है इसमें डिस्प्ले ऐप्पल कारप्ले, बाइक लोकेटर और बाइक हेल्थ जैसे फीचर्स को अनलॉक करता है। रोडमास्टर एलीट में राइडर और पैसेंजर दोनों के लिए हीटेड और कूल्ड जैसी सीटें दी गयी है। जिनकी सेटिंग्स को सीटों पर या कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए है। वही इसके टूरर में ग्रिप्स, ABS, पैसेंजर आर्मरेस्ट और फ्लोरबोर्ड्स और कीलेस इग्निशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।