टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार Tata Punch का नया अपडेट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, इस नए वर्जन में सेंटर कंसोल में ही यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट लांच कर दिया है। वही Tata Punch में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है।
Tata Punch facelift में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन
Tata Punch facelift में वायरलेस चार्जर, रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स मिल जाते है। वही कंपनी ने अपनी नई कार की शुरुआती की कीमत 6.12 लाख रूपये से शुरू होती है। बाजार में यह कार Citroen C3 और Hyundai Exter जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों से मुकाबले करती है। कार में 10 वेरिएंट मिल जाते है। वही कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, ये कार सीएनजी इंजन ऑप्शन में भी आती है।
Tata Punch की माइलेज
Tata Punch में दो ड्राइविंग मोड सिटी और ईको आते हैं। इसमें 187 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस मिलती है, जिससे टूटी सड़कों और कच्चे रास्तों पर यह कार स्मूथ राइड देती है। कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो सड़क पर 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 26.99 km/kg की माइलेज देती है।
Tata Punch को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्टिंग में मिले 5 स्टार
Tata Punch में ईवी वेरिएंट के साथ में आती है। इस कार को Global NCAP सेफ्टी क्रैश टेस्ट में 5 स्टार मिली हुई है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। Tata Punch में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई है, यह कार पावर विंडो और 16 इंच के टायर साइज के साथ आती है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और अलॉय व्हील आते हैं। वही कार में ड्यूल कलर ऑप्शन भी दिया गया है।
