पिछले नवम्बर कार और एसयूवी की सेल्स रिपोर्ट आ गयी है। हर बार की तरह इस बार भी ग्राहकों को SUV सेगमेंट खूब पसंद आया है। ग्राहक कम बजट में बढ़िया मॉडल की तलाश में रहते है। इस बार टाटा पंच को खूब पसंद आया है। वही पिछले महीने पंच ब्रेजा और नेक्सॉन को पछाड़ दिया। टाटा पंच की पिछले महीने में 15,435 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि टाटा नेक्सॉन की पिछले महीने 15,329 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस वजह से यह दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गयी है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति ब्रेजा रही, जिसकी पिछले महीने 14,918 यूनिट्स की बिक्री हुई है। एक बार फिर टाटा पंच नंबर वन पर आ गई है।
Tata Punch: इंजन और फीचर्स
टाटा पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन पावरफुल है और बेहतर माइलेज भी ऑफर करता है। ब्रेकिंग के लिहाज से कार काफी ज्यादा अच्छी है। इसमें लगा यह इंजन हर तरह के मौसम में बढ़िया प्रदर्शन करता है। इसमें आपको पावर अच्छी मिल जाती है। अगर आप डेली पंच का इस्तेमाल करते हैं तो बढ़िया माइलेज के साथ आपको पावर और इजी राइड का विकल्प मिल जाता है। लेकिन जब भी आप इस कार को खरीदने जाएं तो टेस्ट ड्राइव जरूर लें।
टाटा पंच के फीचर्स
टाटा पंच में सभी जरूरी फीचर्स को शामिल किया गया है, जो डेली यूज़ में काम आने वाले हैं। इस कार में आपको फ्रंट 2 एयरबैग्स, 15 इंच के टायर्स, इंजन स्टार्ट स्टॉप, 90 डिग्री ओपनिंग डोर्स, सेंट्रल लॉकिंग इसके साथ ही इसमें रियर पार्किंग सेंसर, ABS+EBD, फ्रंट पावर विंडो और टिल्ट स्टेयरिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।
टाटा पंच अपने सेगेमेंट की पहली ऐसी SUV है जिसे क्रैश टेस्ट के लिए 5 स्टार की रेटिंग मिली है यही वजह है कि टाटा पंच भारत में सबसे अधिक बिकने वाली SUV बन गयी है। इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते है वही छोटी फैमिली के लिहाज से काफी अच्छा ऑप्शन है। इस कार की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। इस समय इस कार पर 1.50 लाख का डिस्काउंट चल रहा है। पंच को आप पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वर्जन में खरीद सकते हैं।