Himachal News: सिरमौर जिले 4 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित हाटी क्षेत्र के ट्राइबल स्टेटस से संबंधित बिल को आज राज्यसभा से भी मंजूरी मिल गई। राज्यसभा में बिल पास होने के बाद हाटी क्षेत्र में खुशी की लहर है।
लोकसभा में ट्राइबल स्टेटस संबंधित विल पहले ही पास हो चुका था। केंद्रीय हाटी समिति ने बिल पास होने पर केंद्र सरकार और आंदोलन से जुड़े सभी लोगों का आभार ब्यक्त करते हुए
2 लाख 25 हजार जनजातीय लोगों के साथ हुआ न्याय करार दिया
इसे क्षेत्र के 2 लाख 25 हजार जनजातीय लोगों के साथ हुआ न्याय करार दिया।सिरमौर जिले की 154 पंचायत क्षेत्र के लोगों की लगभग 5 दशक पुरानी मांग आंखें पूरी हो गई आज राज्यसभा में भी इन पंचायतों को जनजाति क्षेत्र का दर्जा देने से संबंधित दिल को मंजूरी मिल गई जबकि लोकसभा से यह बिल पहले ही पास हो चुका था अब संसद के दोनों सदनों से बिल पास होने के बाद राष्ट्रपति की संस्तुति के लिए जाएगा और देश के राष्ट्रपति की अनुमति मिलने के बाद अध्यादेश के रूप में लागू हो जाएगा।
लोगों की लगभग 5 दशक पुरानी मांग पूरी होने के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल
हाटी क्षेत्र को जनजातीय दर्जा मिलने के बाद क्षेत्र के लगभग 2 लाख 25000 हजार लोगों इससे संबंधित लाभ मिलेंगे। क्षेत्र के लोगों की लगभग 5 दशक पुरानी मांग पूरी होने के बाद क्षेत्र में जश्न का माहौल इलाके में लोग ढोल नगाड़े बजाकर और ना ही डाल कर खुशी का इजहार कर रहे हो वही पांवटा साहिब में केंद्रीय हटी समिति के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों बिल पास करवाने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष डॉ अमिचंद कमल ने कहां कि ट्राइबल स्टेटस की मांग के लिए यह देश का एकमात्र शांतिपूर्ण आंदोलन था, जो पिछले 5 दशकों से बिना रुके चल रहा था। उन्होंने बिल पास करवाने के लिए केंद्र सरकार, प्रदेश की पूर्व में रही भाजपा सरकार सहित जनजाति दर्जे के लिए संघर्ष कर रहे हो सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
भाजपा नेताओं ने ट्राइबल स्टेटस संबंधित बिल पास होने पर खुशी जाहिर की
बताते चलें कि हाटी क्षेत्र को ट्राइबल स्टेटस मिलने से जिला सिरमौर की पावटा साहिब, शिलाई, पच्छाद और श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्रों की 154 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा। भाजपा नेताओं ने ट्राइबल स्टेटस संबंधित बिल पास होने पर खुशी जाहिर की। शिलाई क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रवक्ता बलदेव तोमर ने कहा कि हाटी क्षेत्र को जनजाति क्षेत्र का दर्जा देने से संबंधित मामला भाजपा के संकल्प पत्र में शामिल था। उन्होंने कहा कि विरोधियों ने इस संबंध में लोगों को गुमराह करके राजनीतिक लाभ उठाया, जबकि भाजपा ने क्षेत्र की जनता को उनका अधिकार दिलाया।
see more..Himachal News:शहीदों का उच्च सम्मान, हम सबका परम कर्तव्य