TVS motar ने हाल ही में अपना नया जुपिटर इंडिया के मार्केट में लांच कर दिया है जो कि अब एक दम नए डिज़ाइन और फीचर्स के साथ में आता है। नया जुपिटर अब पहले से काफी ज्यादा एडवांस हो चुका है। लेकिन अब कम्पनी इसे इलेक्ट्रिक मॉडल में लांच करने कि तैयारी में जुट गयी है। वही हौंडा भी अपने नए एक्टिवा को इलेक्ट्रिक वर्जन में लांच करने जा रही है। वही Jupiter EV को अगले साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश कर रही है यह एक्सपो 17-22 जनवरी आयोजित होगा। आइए ऐसे में जान लेते है नए स्कूटर में क्या खास है।
Jupiter EV: कब होगा लॉन्च?
अगले महीने TVS Motor अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जुपिटर से पर्दा उठाएगी, लेकिन इसकी कीमत का खुलासा मार्च 2025 में होगा। इस नए स्कूटर के डिजाइन में थोड़ा नया पन देखने को मिल सकता है। इस स्कूटर की कीमत से लेकर इसकी बैटरी और रेंज तक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और रेंज कंपनी के मौजूदा iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर के आसपास हो सकती है। टीवीएस इस नए स्कूटर को डेली यूज़ के हिसाब से तैयार करेगी।
TVS XL का इलेक्ट्रिक अवतार
नए TVS XL को इलेक्ट्रिक मॉडल को बाजार में लांच किया गया है वही कंपनी अपना नया इलेक्ट्रिक प्रोडेक्ट बेहद किफायती रूप से लांच करेगी। इसके लिए दो नाम ट्रेडमार्क किए हैं, जिसमें XL EV और E-XL शामिल किए गए है। कंपनी इस नए प्रोडेक्ट को आगामी 2025 तक एक्सपो कर सकती है ताकि नए साल की पहली तिमाही को आधिकारिक तौर पर लांच कर सके।
Honda भी लाएगी नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया भी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। नया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूदा एक्टिवा पर बेस्ड होगा। इस स्कूटर के जरिये कंपनी मास सेगमेंट में अपनी पकड़ को मजबूत करेगी। नये इलेक्ट्रिक स्कूटर को अगले साल ऑटो एक्सपो में पेश करने के बाद मिड में इसे लॉन्च कर सकती है। यह एक प्रैक्टिकल स्कूटर के रूप में आएगा। होंडा ने कर्नाटक और गुजरात में Activa EV के प्रोडक्शन के लिए अलग सेटअप लगाए हैं। होंडा अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकता है। इसे अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा।