Sports News
लाहौर: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने पिछले सप्ताह ही पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद अब पीसीबी (PCB) ने पूर्व गेंदबाज उमर गुल (Umar Gul) को ऑस्ट्रेलिया दौरे (PAK Tour Of Australia) के लिए गेंदबाजी कोच (PAK Bowling Coach) बनाया है। जबकि न्यूजीलैंड दौरे (PAK Tour Of New Zealand) के लिए सईद अजमल (Saeed Ajmal) को नियुक्त किया गया है।
उमर गुल इससे पहले भी पाकिस्तान की टीम के गेंदबाजी कोच बन चुके हैं। जबकि अजमल पहली बार राष्ट्रीय टीम के साथ इस भूमिका में जुड़ने वाले हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस संदर्भ में कहा कि उमर और अजमल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज और इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले साल 12 से 21 जनवरी के बीच होने वाली टी20 सीरीज के दौरान कोच की भूमिका निभाएंगे।
🚨 Umar Gul and Saeed Ajmal have been appointed as the Fast Bowling and Spin Bowling Coaches, respectively, for the Pakistan Men’s Team
Read more ➡️ pic.twitter.com/FB4sak7sFW
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 21, 2023
बता दें कि विश्व कप में पाकिस्तान टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। जिसके बाद पीसीबी पहले ही मोहम्मद हफीज को टीम निदेशक और मुख्य कोच और तेज गेंदबाज वहाब रियाज को मुख्य चयनकर्ता नियुक्त कर चुका है। जिसका मतलब है कि मिकी आर्थर, ग्रांट ब्रैडबर्न सहित विदेशी कोच अब राष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं करेंगे।
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि सईद अजमल पर बईमानी का इल्जाम लगा था। उनका करियर खत्म होने की बड़ी वजह उनका विवादित एक्शन रहा था। जबकि अजमल को पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के फैंस का कट्टर दुशमन माना जाता है, क्योंकि उन्होंने एशिया कप में सचिन को वनडे में आखिरी बार आउट किया था। साथ ही वह अक्सर सचिन तेंदुलकर के बारे में उलटे-सीधे बयान भी देते हैं।
Firenib
Source link
