Upcoming Cars: भारत में लॉन्च होने वाली है 5 जबरदस्त कार, पैसों का कर लो जुगाड़, कीमत जान हो जाओगे हैरान….

Upcoming Cars: अगर आप कार लवर हैं और आपको कार पसंद है वहीं आप दिवाली पर कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो, अभी आप रुक जाइए अभी आप कार ना खरीदें थोड़े ही दिनों में कुछ ऐसी कार्य लांच होने वाली हैं जिनमें जबरदस्त फीचर हैं जोकि लग्जरी कार की श्रेणियों में आएंगी और उनकी कीमत जानकर आप हैरान रह जाओगे. सभी कार 10 लाख रूपये से भी नीचे की प्राइस में लांच हो सकती हैं.

वैसे भी भारतीय कार बाजार दिन-ब-दिन प्रगति करता हुआ जा रहा है कार कंपनियां साल में एक दो नए मॉडल लांच करती रहती है और पुराने मॉडल को अपग्रेड भी करती जाती हैं तो देर किस बात की आइए जानते हैं उन कारों के बारे में जो लांच होने वाली है।
Maruti Swift 2023 (संभावित कीमत: 6-7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
भारतीय बाजार में मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति स्विफ्ट को मारुति अपडेट कर सकती है यह गाड़ी 2022 के अंत तक या फिर 2023 की पहली तिमाही में मार्केट में आ सकती हैं नई मारुति स्विफ्ट में अपडेटेड एक्सटीरियर स्टाइल नया केबीन वही अपडेटेड पावरट्रेन होने की संभावना है।

Upcoming Cars: Maruti YTB (संभावित कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम))
मारुति की इस कार का ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि मारुति द्वारा इस में बेहतरीन इंजन ऑप्शन के साथ ही बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स भी ग्राहकों को उपलब्ध करवाए जाएंगे वही यह मारुति की बलेनो पर आधारित एक एसयूवी होगी. मिली जानकारी के अनुसार मारुति की YTB में बेहतरीन फीचर्स और बेहतरीन इंजन मिल सकते हैं हैं जिनकी जानकारी नीचे दी गई है
YTB में 1.0L बूस्टरजेट माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिल सकता हैं।
YTB में 1.2L NA पेट्रोल इंजन मिल सकता हैं।
Upcoming Cars: Hyundai Grand i10 Nios Facelift (संभावित कीमत: 5-6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम))
मारुति की शिफ्ट के बाद भारतीय बाजार में बिकने वाली सबसे ज्यादा कार हुंडई है जिसे भी कंपनी अपग्रेड कर सकती है. हुंडई की ग्रैंड i10 Nios Facelift के इंजन में कंपनी कोई भी बदलाव नहीं करेगी हालांकि कंपनी इसके लुक और स्टाइलिंग में बदलाव कर सकती है इसके साथ ही इसमें नए फीचर्स भी एड कर सकती है इसकी लॉन्चिंग 2023 की दूसरी तिमाही में हो सकती हैं।
Upcoming Cars: Mahindra Bolero Neo Plus (संभावित कीमत: 10-12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम))
बोलेरो भारती बाजार में महिंद्रा की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.महिंद्रा,बोलेरो नियो प्लस को 2023 की शुरुआत बाजार में उतार सकता है बोलेरो नियो प्लस में 2.2L mHawk डीजल इंजन होगा वहीं इसमें नए सीटिंग लेआउट और नए पावरट्रेन सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी वहीं इसमें ग्राहकों के पास 7 और 9-सीट लेआउट का विकल्प मौजूद होगा ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. इसी तरह बोलेरो नियो प्लस बोलेरो नियो से साइज में बड़ी होगी।

Upcoming Cars: Toyota Compact Coupe SUV (संभावित कीमत: 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम))
मारुति सुजुकी भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए एक नई बलेनो आधारित कूप एसयूवी भारतीय बाजार में पेश कर सकती है इसका एक रीबैज्ड वर्जन टोयोटा द्वारा भारती बाजार में पेश किया जाएगा. इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है वैसे इस कार का अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है देखते हैं यह कार मारुति कब तक भारतीय बाजार में पेश करती है