हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक साधू भारी बर्फ के बीच तपस्या करता हुआ नज़र आ रहा है। आपको बता दें यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले का है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह साधु सिरमौर की सबसे ऊंची चोटी पर स्थित Churdhar Temple के बाहर तपस्या कर रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि साधु का शरीर बर्फ से ढका हुआ है, लेकिन वह तपस्या में लीन है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें Churdhar Temple से सैकड़ो लोगों की आस्था जुडी हुई है। यह मंदिर सिरमौर जिले में 11965 फीट ऊंची चूड़धार चोटी पर स्थित है और यहां के साधु हर साल भारी बराबरी के बीच भी भगवान की भक्ति में लीन रहते हैं। ऐसा ही कुछ इस साल भी देखने को मिला जहां एक साधु भारी बर्फबारी के बीच बेखबर होकर प्रभु का ध्यान करता हुआ नज़र आ रहा है।
कौन है Churdhar Temple के बाहर तपस्या कर रहा साधु
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानने के लिए उत्सुक हैं, तो आपको बता दें वीडियो में तपस्या करते हुए नज़र आ रहे साधु का नाम महंत सत्येंद्र नाथ जी महाराज है। महंत सत्येंद्र नाथ महाराज को अपने योग के लिए जाना जाता हैं और इस वीडियो में वह बर्फ के ऊपर सिर्फ एक धोती पहनकर बैठे हुए हैं। वह पानी, तेज हवा, पहाड़ों की चोटी और बर्फबारी के बीच कहीं भी ध्यान योग करने के लिए बैठ जाते हैं।
प्रकृति में कही भी कर लेते हैं ध्यान
आपको बता दें महंत सत्येंद्र नाथ जी महाराज हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के गांव लारजी से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने महज 12 साल की आयु में गुरु की पदवी प्राप्त कर ली थी। महंत सत्येंद्र नाथ जी महाराज प्रकृति के बीच कहीं भी योगासन और ध्यान करने में सक्षम हैं। वह झरने से गिरते तेज पानी के बीच खड़े होकर भी साधना करते हैं।