Himachal News: साजिश के तहत सेब नाले में डालने का वीडियो किया जारी

Himachal News: शिमला जिला के रोहड़ू क्षेत्र में बीते दिन नाले में सेब बहाने के वीडियो पर सियासत गरमा गई है विपक्षी दल भाजपा जहा सड़के बन्द होने से सेब मंडियों तक न पहुँचने के चलते बागवानों द्वारा सेब नाले में बहाने की बात कर रही है.

वही सत्ताधारी पार्टी काँग्रेस इसे भाजपा की साजिश करार दे रही है और आपदा की घड़ी में ओछी राजनीति करने के आरोप भाजपा पर लगा रहे हैं।
भाजपा आपदा की घड़ी में ओछी राजनीति कर रही
जुब्बल कोटखाई से कांग्रेस के विधायक और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि यह वीडियो राजनीति से प्रेरित था भाजपा आपदा की घड़ी में ओछी राजनीति कर रही है । भाजपा द्वारा नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के जुब्बल कोटखाई के दौरे के दौरान ही इस वीडियो को जारी किया गया और सरकार की छवि को खराब करने का प्रयास किया गया प्रदेश की जनता और बागवान भाजपा की मंशा से पूरी तरह से वाकिफ है और बागवान भी सच्चाई अच्छे तरीके से जानते हैं। उन्होंने कहा भारी बारिश के चलते पूरे प्रदेश में नुकसान हुआ है ऊपरी शिमला में भी सड़कें लैंडस्लाइड के चलते अवरुद्ध हो रही हैं जिन्हें खोलने का सरकार पूरा प्रयास कर रही है प्रदेश में 1962 के बाद इस तरह की आपदा आई है और काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है।
भाजपा आईटी सेल दुष्प्रचार करने के लिए प्रख्यात है
उन्होंने कहा कि भाजपा आईटी सेल दुष्प्रचार करने के लिए प्रख्यात है ये वही लोग हैं जिन्होंने 2010 में जब भाजपा की सरकार थी तो 100 करोड से ज्यादा का सेब की खाद बना दी गई थी लेकिन प्रदेश सरकार बागवानी के साथ खड़ी है और उनका सेब मंडियों तक पहुंचाने का पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि यह वही पार्टी है जो किलो के हिसाब से सेव बेचने खरीदने का विरोध करती रही है और हमेशा ही बागवान के साथ सौतेला व्यवहार करती आई है। जबकि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही बागवानो को बड़ी राहत देते हुए किलो के हिसाब से सेब बेचने की व्यवस्था कर दी है जिससे बागवान खुश है।
see more..Himachal News: रोजगार कार्यालयों में घर बैठे कर सकेंगे पंजीकरण