Vikramaditya Singh : शिमला ग्रामीण विधानसभा ब्लॉक कॉग्रेस शिमला कॉग्रेस राज्यभवन में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के लोकनिर्माण तथा युवा खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की.जहाँ लोगों ने उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दी और वही विधानसभा में ऐतिहासिक जित दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं का भी उन्होंने हार्दिक अभिनन्दन किया.शिमला ग्रामीण विधानसभा के विकास में कोई कमी न आने देने का वादा भी लोगों से किया और कहा की उन्होंने जितने भी वायदे किये हैं उन सभी को एक-एक करके जरूर पूरा किया जायेगा.
विक्रमादित्य सिंह का बयान –
विक्रमादित्य सिंह जी ने लोगों के समक्ष कहा की “जो भी वादे शिमला ग्रामीणों को चुनाव के समय किया गया था, वे सभी वादों को पूरा किया जायेगा.रोजगार के अवसर भी दिए जायेंगे तथा साथ ही साथ विकास कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा”.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/
Read More..Himachal:पंचकर्मा केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए बहुआयामी प्रयास आवश्यक – हर्षवर्धन चौहान
25 Responses