Vastu Tips For House: अपने घर में खुशियां बरकरार रखने के लिए लोग तरह-तरह के वास्तु उपाय अपनाते है. हमारे घर में हर चीज वास्तु के हिसाब से होनी चाहिए. तभी हमारे घर में पॉजिटिव एनर्जी आएगी. लेकिन घर में कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जो कि नेगेटिव एनर्जी फैलाती हैं. वास्तु शास्त्र के जानकारों के अनुसार किसी भी पुरानी, बिना काम की और टूटी फूटी चीजों के समय-समय पर मरम्मत करवा लेनी चाहिए. जिससे घर में कोई भी नुकसान नहीं होगा.
घर के वास्तु दोष को दूर करने के लिए आपको घर में कुछ चीजों की जगह भी बदलनी होती है. घर में खुशहाली और सुख शांति का माहौल बरकरार रखने के लिए आपको कुछ वास्तु नियम अपनाने चाहिए. ऐसी ही कुछ बातें बताएंगे जिन्हें करने से घर के वास्तु दोष दूर होंगे. आइए हम बताते हैं उन चीजों के बारे में…..
घर से जुड़े वास्तु उपाय :- घर में सुख शांति बनाने के लिए और सर्वांगीण विकास के लिए पूजा घर की जगह ईशान कोण की तरफ होनी चाहिए. ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में देवताओं का स्थान माना जाता है. आपको इस बात को भी याद रखना चाहिए कि पूजा घर के आसपास या ऊपर-नीचे टॉयलेट, सीढ़ियां और किचन कभी भी नहीं बनाना चाहिए.
:- घर के अंदर जमीन हुई गंदगी और मकड़ी के जालों को समय समय पर साफ करते रहना चाहिए. अगर आपके घर में गंदगी रहेगी तो नेगेटिव एनर्जी भी आएगी. अगर आपने घर में गार्डन बना रखा है तोपौधों को भी समय-समय पर पानी पिलाते रहे. अगर कोई पौधा सूख चुका है तो से तुरंत ही घर से बाहर फेंक देना चाहिए.
:- आप को सोते समय ध्यान रखना चाहिए कि आपके पैर दक्षिण दिशा की तरफ ना हो. इसके अलावा सोते समय कमरे के मुख्य द्वार की तरफ भी पैर नहीं करने चाहिए.
:- अगर आप घर से कहीं बाहर जा रहे हैं और आपको दरवाजे खिड़की में खुलते और बंद करते समय कोई आवाज सुनाई देती है तो इसकी मरम्मत तुरंत करवा ले. दरवाजे से निकलने वाली ये कर्कश आवाज घर में नेगेटिव उर्जा फैलाती हैं. :- रात को सोते समय आपको अपना सिर पूर्व और पैर पश्चिम दिशा में करके सोना चाहिए. इससे आध्यात्मिक भावनाओं में बढ़ोतरी भी होती है. इसके अलावा पौधे लगाते समय घर में कोई भी कंटीली झाड़ियों या कांटे वाले पौधे नहीं लगाने चाहिए. अगर घर में ऐसे पौधे हैं तो वास्तु शास्त्र के अनुसार वह नेगेटिव एनर्जी लेकर आते हैं
One Response
It’s very interesting! If you need help, look here: ARA Agency