website average bounce rate

वी केयर स्पोर्ट्स द्वारा चौगान में वी केयर स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित की तीसरी वॉलीबॉल प्रतियोगिता


नाहन: वी केयर स्पोर्ट्स, सोशल एंड कल्चरल सोसायटी ज़िला सिरमौर नाहन के द्वारा तीसरी सिरमौर प्रीमियर वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है । ये प्रतियोगिता दो दिन खेली जाएगी। इस प्रतियोगिता में नॉर्थ जॉन की लगभग सोलह टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान की टीम, दूसरों स्थान की टीम को क्रमशः रुपए 7100/- ट्रॉफी व दस खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, रुपए 5100/- ट्रॉफी व दस खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह, तीसरे स्थान की टीम को स्मृति चिन्ह व चौथी टीम को भी स्मृति चिन्ह दिए जायेगें। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आर एस पवार (रिटायर्ड कर्नल) और विशिष्ट अतिथि ओम लता विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता का उदघाटन आर एस पवार ने किया। दोनों अतिथियों ने क्लब को प्रोत्साहन के लिए अपनी अपनी ऐच्छीक निधि से अनुदान दिया। ओम लता कोटखाई इलाके से 1963 में हिमाचल प्रदेश की प्रथम महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान रही और गवालियार में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया । इनकी इस उपलब्धि को मद्देनजर रखते हुए प्राउड ऑफ सिरमौर के खिताब से सम्मानित किया। माननीय मुख्य अतिथि को भी क्लब की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। आज पहले राउंड के मैचों में पी जी कॉलेज नहान ने आंजभोज को तीन सेटों के मुकाबले में दो – एक से हराया। वी केयर बी टीम ने पी जी कॉलेज ए टीम को दो – एक से हराया, नीली वर्दी आई टी आई नहान ने कोटला मोलर को हराया। आज अंतिम मुकाबले त्रिलोकपुर व हैड क्वार्टर चौपाल के बीच, नीली वर्दी आई टी आई नहान व शीर्गुल क्लब हरीपुर धार के बीच हुआ। इस मौके पर वी केयर स्पोर्ट्स, सोशल एंड कल्चरल सोसायटी ज़िला सिरमौर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिलाष शर्मा, मोहम्मद इकराम, उपाध्यक्ष नाहीद अली, महासचिव विक्रांत ठाकुर, संयुक्त सचिव मनीष कौशल, कोषाध्यक्ष पंकज भटनागर, मैच रेफरी में सतीश पुंडीर, हिमांशु, एन आई एस प्रशिक्षित वॉलीबॉल कोच अनिल रहे।

Table of Contents

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *