Himachal News: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा जहां पहले ही सत्ता-संगठन में तालमेल की कमी होने की बात कह चुकी है,
वही अब पार्टी के विधायक एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने भी एक बड़ा बयान दिया है।
कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी सत्ता में आई, उनकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए
शनिवार को शिमला में मीडिया से बातचीत में एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि कही न कही सरकार को लेकर कार्यकर्ताओं में रोष है।उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के दम पर पार्टी सत्ता में आई, उनकी अनदेखी नहीं होनी चाहिए। राठौर ने कहा कि संंगठन के ऐसे लोग जिन्होंने विपक्ष में रहते हुए पार्टी के लिए दिन रात काम और जिनके दम पर पार्टी सत्ता में आई, उनके योगदान की अनदेखी नहीं की जा सकती है।
मुख्यमंत्री के साथ ही सरकार में बैठे लोगों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए
उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में राजनीतिक आधार पर जिन सैंकड़ों कार्यकर्ताओं पर केस बने, उन्हें अभी तक विदड्रा नहीं किया गया है। राठौर ने कहा कि उन पर भी 24 से अधिक केस बने। उन्होंने कहा कि लगता है कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद जो मान-सम्मान कार्यकर्ताओं को मिलना चाहिए था, उसमें कमी है। ऐसे में मुख्यमंत्री के साथ ही सरकार में बैठे लोगों को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।
see more..Himachal News: लाहौल स्पीति में लागू हुई TCP का जनता कर रही विरोध