Christmas 2022 : सज गया है शिमला का रिज मैदान,क्रिसमस मानने की तैयारियां जोरो-शोरो से

Christmas 2022 : दुनिया भर में ‘क्रिसमस’ मानने की तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही हैं.वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का पर्व हैं, लेकिन पूरी दुनिया 25 दिसंबर को यह पर्व मानती हैं.हम बात कर रहे हैं शिमला की, अगर मैं शिमला की बात करू तो बर्फ़ से ढकी चादरों में क्रिसमस मनाने का मज़ा ही अलग हैं.शिमला एक हिल-स्टेशन हैं, जहाँ ठण्ड में पड़ी सफ़ेद बर्फ की वादियों में घूमने के लिए लोग वहाँ पर जाते हैं और बात और भी खास तब हो जाती हैं जब समय क्रिसमस या फिर नए साल का हो.

कुछ मुख्य हाइलाइट्स-
-रिज के मैदान में 25 दिसंबर को मानेगा क्रिसमस.
-शिमला के कैथोलिक चर्च को सेलिब्रेशन के लिए सजाया गया.
-कोरोना के कारण सेलिब्रेशन के दौरान रखनी हैं सावधानियाँ.
शिमला में क्रिसमस के सेलिब्रेशन के लिए वहाँ का रिज मैदान मानो सजने के बाद दुल्हन की तरह लग रही हैं.रिज मैदान में क्राइस्ट चर्च और कैथोलिक चर्च को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया हैं, 25 दिसंबर के सुबह से प्राथना समारोह की व्यवस्था की गयी हैं.कोरोना के जाने के बाद यह पहला साल हैं जब लोग एक-जुट होकर यहाँ पर क्रिसमस को सेलिब्रेट करेंगे.
सेलिब्रेशन के साथ-साथ कोरोना को नजर में रखकर,थोड़ी सावधानियाँ बरतने की सलाह सरकार द्वारा दी गयी हैं.कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सरकार को कोरोना के खिलाफ कुछ नियम लागू करना पड़ रहा हैं, क्योकि जगह-जगह से लोग एक जगह इकट्ठा होंगे और ऐसे में कुछ सावधानियाँ रखनी जरुरी हैं.
Read More..Shimla News : नए-साल आने की खुशखबरी,पर्यटकों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रैन कालका-शिमला