Delhi News : दिल्ली में गिरा तापमान 6 डिग्री सेल्सियस पंहुचा,शिमला से भी अधिक है ठण्ड

Delhi News : शिमला जोकि हर साल अधिक ठण्ड के लिए जाना जाता हैं, लेकिन इस बार मौसम विभाग ने शिमला का तापमान दिल्ली से अधिक ही बताया हैं, दिल्ली का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा हैं जो काफी कम हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में हर साल ठण्ड तो पड़ती ही हैं लेकिन इस बार मौसम विभाग ने दिल्ली कान्यूनतम 6 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम 24.५ डिग्री बताया हैं, जो शिमला से कम हैं, मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी दिल्ली का तापमान 6 डिग्री ही बताया जा रहा हैं.
ठण्ड से कोहरा हो रहा हैं, जिसके कारण सड़के काफी खाली दिखाई देने लगी हैं तथा लोग घरों में रहना पसंद कर रहे हैं. देर-रात सड़को पर लोग कम दिखने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिलेंगे.
लिंक पर क्लिक कर हरदिन का तापमान जाने –https://www.accuweather.com/en/in/delhi/202396/weather-forecast/202396
Read More..Himachal Sujanpur Fort : आइये जानते है क्या कुछ हैं खास, रहस्यमय महल सुजानपुर टीहरा के किले में