Dharamshala News : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर उठे सवाल,सुखराम ने पूछा कब मिलेगा 1500 रूपये

Dharamshala News : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल के नारियों के लिए यह कहा था की 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक के युवतियों के लिए वे 1500 रूपये देने का ऐलान करते हैं,सभी युवतियों को हर एक माह 1500 रूपये उनके खाते में दिए जायेंगे.कॉग्रेस के सत्ता में आने के बाद ही सुक्खू सरकार ने OPS के साथ ये वायदे किये थे जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया हैं.

मुख्य हाइलाइट्स –
-सुक्खू सरकार ने महिलाओं को 1500 रूपये देने का किया था वादा.
-18 वर्ष से लेकर 62 वर्ष तक के महिलाओं को यह रूपये दिए जायेंगे.
-सुखराम ने किये सवाल बोला कहा हैं महिलाओं के रूपये.
इस मामले में सुखराम का कहना हैं की ऐसे -ऐसे फॉर्म महिलाओं से भरवाए गए, जिनके पति सर्विस में हैं क्योकि कहा गया था की इस फॉर्म को भरने के लिए कोई भी शर्त नहीं हैं.सुखराम का कहना हैं की हिमाचल में लगभग 22 लाख महिलाएं हैं क्या उन सभी महिलाओं को 1500 रूपये दिए जायेंगे.सरकार ने फॉर्म भरने के लिए किसी भी तरह से शर्त नहीं रखा हैं, जिसके कारण हिमाचल की सारी महिलाएं इस फॉर्म को भर चुकी हैं पर सवाल यह हैं की क्या कॉग्रेस सरकार सभी को 1500 रूपये दे पाएंगे.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/