website average bounce rate

Pathan Movie : लोकसभा में भी ‘पठान’ मूवी के चर्चे,अब क्या होगा?

Pathan Movie : ‘शाहरुख़ खान’ की मूवी ‘पठान’ के विवादों के बारे में हम आपको अपनी पिछले पोस्ट के द्वारा बता चुके हैं. बात अब इतनी बढ़ चुकी हैं की इसके चर्चे ‘लोकसभा’ में भी हो रहे हैं.आप सोच रहे होंगे की फिर से विवादित बातें बोली गयी होंगी पर नहीं. इस बार लोकसभा में पठान मूवी के पक्ष में बातें बोली गयी हैं.

Table of Contents

Lok Sabha Discussion

दानिश अली का मिला सपोर्ट –

‘दानिश अली’ जो लोकसभा के अध्यक्ष हैं, उन्होंने सभापति से कहा की जब उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में दीपिका को देखा तो उनको बहुत ही गर्व महसूस हुआ.भारत के अभनेता इतने सफल हैं की वे अपने देश का प्रतिनिधि कर रहे हैं और यह बहुत ही गौरव वाली बात हैं,इनलोगो ने ही देश की प्रतिष्ठा को बढ़या हैं,जिससे उनका दिल गदगद हो गया.

सत्ता पक्ष के लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रही हैं.मेरा कहना हैं फिल्मो को बैन करने का काम ‘सेंसर बोर्ड‘ का हैं, लोकसभा का नहीं.इस सदन में ऐसे कई कलाकार, साथी हमारे साथ हैं जो भगवा रंग से काफी प्रचलित भी हुए हैं.

Read More..Pathan Movie Song Controversy : मुकेश खन्ना ने “Beshram Rang” गाने के विवाद पर कहा,युवा-पीढ़ी हो रही है प्रभावित

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *