आपको भी रहती है कब्ज की समस्या? तो पियें पांच जूस करें कब्ज को दूर, जाने रेसिपी

Lifestyle: आज का खान पीन के कारण और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों को बहुत सी आम समस्याएं होने लगती है
इनमें से एक है कब्ज की समस्या. आमतौर पर लोग टेबलेट मेडिसिन लेकर इस समस्या को दूर करना चाहते हैं. लेकिन हम आपको बता दें आयुर्वेद में इसे दूर करने के कई उपाय बताए गए हैं. कुछ लोगों को सही जानकारी ना होने के कारण में आयुर्वेद चिकित्सा का उपयोग नहीं करते हैं.
आयुर्वेद से हम पुराने से पुराने बीमारी को जड़ से मिटा सकते हैं. चाहे आपके कब्ज की समस्या कितनी भी पुरानी क्यों ना हो यह घरेलू उपाय अपनाकर आप अपनी समस्या को जड़ से खत्म कर सकते हैं. आज हम आपको घर पर बनाए जाने वाले पांच ऐसे जूस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी कम्स की समस्या बिल्कुल खत्म हो जाएगी.
सेब का जूस :- ऐसी एक कहावत भी है कि रोजाना एक सेब खाने से आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं. इसलिए सेब का रस पीने से आपकी कब्ज की समस्या भी दूर हो जाएगी. आपको कब्ज की परेशानी दूर करने के लिए कोई भी अंग्रेजी दवाई नहीं खानी पड़ेगी.सेब के अंदर विटामिन ए, सी, ई, के और फोलेट जैसी कई पोषक चीजें पाई जाती हैं.
नींबू का जूस :- नींबू के रस से शरीर की कई बीमारियां दूर हो जाती हैं. यह हमारे पेट की समस्या ही नहीं बल्कि त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. अपने कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए थोड़ा शहद लेकर उसमें दो-चार नींबू की बूंदे मिला लें. इसका सेवन करने से आपको तुरंत एनर्जी मिलेगी.

नाशपती का जूस :- नाशपती खाने से भी आपके शरीर को बहुत फायदा मिलता है. नाशपाती के जूस का सेवन करने से आपको पेट और कब्ज जैसी समस्याओं से आराम मिलेगा. नाशपाती फल में आपको विटामिन के और सी जैसेपोषक तत्व मिलते हैं. इसके अलावा नाशपाती में पोटेशियम भी पाया जाता है.
मौसमी का जूस :- मौसमी में पाए जाने वाले एसिड तत्व हमारी आंतो से जहरीले तत्वों को बाहर निकालते हैं. मौसमी का जूस पीने से कब्ज से जैसी समस्याएं तुरंत दूर होती हैं. इसके अलावा आप इसमें एक चुटकी नमक डालकर भी सेवन कर सकते हैं.
आलुबुखारा का रस :- आलूबुखारा का रस पीने से आपकी पाचन क्रिया मजबूत होती है. इस फल के जूस का सेवन करने से आपका हाई ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में रहेगा. इस फल का जूस स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है.