गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ के चुनाव संपन्न, रविन्द्र शर्मा को चुना अध्यक्ष

गैर शिक्षक कर्मचारी महासंघ शिक्षा खंड गोपालपुर प्रथम का त्रैवार्षिक चुनाव राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में संपन्न हुआ यह चुनाव मंडी से रिटर्निंग अफसर राजेश राव व मनीष गुलेरिया जिला पर्यवेक्षक की अगुआई में करवाया गया 12 लोगों की कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें रविन्द्र शर्मा अध्यक्ष अश्वनी कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष,जगदीश चंद व मीरा देवी उप प्रधान पवन शर्मा महासचिव, अजय कुमार कोषाध्यक्ष, विजेंद्र कुमार सचिव ,अनूप कुमार सह सचिव, कुलदीप कुमार मुख्य सलाहकार ,राजेंद्र कुमार संगठन सचिव,और गायत्री देवी को सचिव चुना गया। सभी पदाधिकारियों ने सभी सदस्यों का इस मौके पर धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

8 Responses