Himachal News: गुरुद्वारा श्री बौड़ साहिब भरमाड़ा के नए भवन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का पहला प्रकाश समारोह बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया गया। जिसमें आज सुबह से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के उपरांत कीर्तन दरबार सजाया गया ।
इस कीर्तन दरबार में सरदार अमरीक सिंह पठानकोट,सरदार मनोहर सिंह,सरदार जसवीर सिंह ने मधुर कीर्तन और कथा करके गुरु घर में आई हुई संगतों को निहाल किया।
गुरुद्वारे में कथा,कीर्तन और अरदास रस्म के उपरांत भंडारे का भी सफल आयोजन किया
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के एसजीपीसी प्रचारक ज्ञानी हरजिन्दर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। वही गुरुद्वारे में कथा,कीर्तन और अरदास रस्म के उपरांत भंडारे का भी सफल आयोजन किया गया।इस विशेष अवसर पर गुरुघर में पहुंची हुई संगत द्वारा बड़े ही प्रेम पूर्वक लंगर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया। वहीं ग्रंथि बलवीर सिंह ,कमेटी प्रधान बलदेव सिंह ,सचिव सवर्ण रूप सिंह ने सारी संगत का दिल से धन्यवाद किया।
बैशाखी के पावन अवसर पर पहला प्रकाश उत्सव मनाया गया
जानकारी के लिए बता दें कि 1974 में इस गुरुद्वारे को बनाया गया था तथा स्थानीय संगत के सहयोग से नए भवन का निर्माण हुआ है। नए भवन में श्री गुरु साहिब का पहला प्रकाश उत्सव धूम धाम से सम्पन्न हुआ। एसजीपीसी प्रचारक ज्ञानी हरजिन्दर सिंह ने बताया कि जुलाई 2022 में गुरुद्वारा के भवन का नींव पत्थर रखा गया और बैशाखी के पावन अवसर पर पहला प्रकाश उत्सव मनाया गया। जिसके लिए प्रबंधक कमेटी व संगत को बधाइयां दी गई।
see more..Himachal News: मंडी के पंर्ज्याइं गांव की मोनिका को राष्ट्पति देगी गोल्ड मेडल