19,20 को भीमाकाली मंदिर परिसर में लगेगा निशुल्क हार्ट केयर शिविर
हर साल की तरह इस साल भी ट्ेंडीफाई रेडीमेड गारमेंट अस्पताल रोड़ मंडी के सौजन्य से माता भीमा काली मंदिर परिसर मंडी में दिल के रोगों की जांच के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन होगा। यह जानकारी देते हुए आयोजक विशाल ने बताया कि यह शिविर 19 व 20 जनवरी को होगा जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इसमें आईजीएमसी शिमला के सहायक प्रोफेसर डॉ राजीव मरवाहा व उनकी टीम हृदय रोगियों की जांच करेगी । इसमें निशुल्क कार्डियक कंसुलेेशन, ईसीजी, ईको व पेस मेकर प्रोग्रामिंग की जाएगी। विशाल ने बताया कि इसके लिए अधिक जानकारी हेतु उनसे 9418201515, शालिनी 9418467698, प्रवीण 7018713140 , हरीश 9418202277 व विनय 9816099066 पर संपर्क कर सकते हैं। विशाल ने इस शिविर का लाभ उठाने का आग्रह आम जनता से किया है।

11 Responses
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.