Himachal Bharat Jodo Yatra : राहुल गाँधी की “भारत जोड़ो यात्रा”आज हिमाचल के कांगड़ा जिले में पहुंची,सीएम सुखविंदर सिंह ने किया स्वागत आज राहुल गाँधी जी की “भारत जोड़ो यात्रा” हिमाचल के कांगड़ा जिले में पहुंची जहाँ सीएम सुखविंदर सिंह ने हिमाचली टोपी तथा शाल के साथ उनका स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा की “हमारी देवभूमि हिमाचल को अपनी यात्रा में शामिल किया उसके लिए बहुत धन्यवाद”,और यह भी कहा की राहुल जी आप जिस सच की लड़ाई आप लड़ रहे हैं,सच बार-बार झूट से टकराता हैं लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती हैं.

मुख्य हाइलाइट्स –
-हिमाचल पहुंची राहुल की यात्रा.
-सीएम सुखविंदर सिंह ने किया भव्य स्वागत.
-राहुल ने अपने भाषण में बीजेपी के ऊपर साधा निशाना.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की राहुल के स्वागत समारोह में कॉग्रेस के अन्य कार्यकर्त्ता भी मौजूद थे.इधर जनता को सम्बोधित करते हुए राहुल द्वारा बीजेपी पर निशाना साधा गया,राहुल गाँधी ने कहा की पार्लियामेंट में हम अपनी बातें नहीं उठा सकते,न्यायतंत्र (जुडिशरी) सभी पर बीजेपी का दबाब हैं,शायद इसलिए इस यात्रा की शुरुवात की गयी.भारत में दो मुद्दे हैं एक मॅहगाई और दूसरा बेरोजगारी,मॅहगाई के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की देश में 4-5 लोगों के लिए ही सारी चीजें की जा रही हैं.
इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

9 Responses