website average bounce rate

Himachal New Year Update : सुक्खू सरकार ने लिया फैसला,नए साल के जशन के लिए खुले रहेंगे ढाबे और रेस्तरां

Himachal New Year Update : नया साल बस आने को ही हैं ऐसे में पर्यटकों की भीड़ तो शिमला, मनाली में बढ़ेगी ही,यह सीजन टूरिस्ट लोगों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं, लोग हिमाचल में जाकर नया साल मानना पसंद करते हैं.सुक्खू सरकार ने इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कहा हैं की 2 जनवरी तक हिमाचल में जितने भी सैलानी आएंगे उनके लिए ढाबे और रेस्तरां दिन-रात खुले रहेंगे.

Table of Contents

Shimla Photo

मुख्य हाइलाइट्स –
-2 जनवरी तक खुले रहेंगे सभी ढाबे और रेस्तरां.
-सैलानियों के लिए लागू किये गए हैं नियम.
-कोविद के लिए रखनी पड़ेंगी सावधानियाँ.

कोविद के नियमों का करना पड़ेगा पालन
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कोविड-19 (COVID-19) की बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए वहाँ आने वाले सभी सैलानियों से कोविद के सभी नियमों को पालन करने का आग्रह किया हैं.इस फैसले के बाद विधायक हरीश जनारथा, भुवनेश्वर गौड़ एवं विनोद सुल्तानपुरी ने उनके आग्रह को स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.मुख्यमंत्री ने कहा की नियमों के अनुसार राज्य सरकार अपना फैसला ले सकती हैं और यह आवश्यक हैं की इस फैसले को लागू करने के लिए वे कानून की मदद अवश्य ले.

इस लिंक को भी क्लिक करे-https://hindi.krishijagran.com/

Read More..Himachal Corona Case : नए साल का टूरिसम ने बढ़ाई सरकार की टेंशन,कोरोना संक्रमण के बढ़ने का खतरा

About Author

1 thought on “Himachal New Year Update : सुक्खू सरकार ने लिया फैसला,नए साल के जशन के लिए खुले रहेंगे ढाबे और रेस्तरां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *