Himachal politics: पीएम के हमलों का जवाब देंगी प्रियंका, परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली से चुनावी आगाज करेगी कांग्रेस….

Himachal politics: कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में चुनावों के लिए तैयारियां कर ली हैं और चुनावों की रणनीति तैयार कर ली है हिमाचल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए हमलों का जवाब देने के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा को दौरे पर बुलाया है.
जहां जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे किए गए हैं वहीं पर प्रियंका गांधी वाड्रा को भी दौरे करवाए जाएंगे और प्रियंका गांधी वाड्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए हमलों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है और इस दौरे और रैली का आयोजन 14 अक्टूबर को सोलन में किया जाएगा और रैली का नाम परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली रखा गया है.

इस रैली में भीड़ जुटाने के लिए 3 जिलों में शिमला, सोलन सिरमौर में अलग-अलग बैठक व तैयारियां की जा रही हैं हिमाचल मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा है कि प्रियंका गांधी की रैली में लोग स्वयं अपने खर्चे से ही सभा स्थल तक आएंगे शिमला संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा सीटें हैं.
संजय दत्त ने कहा है कि भीड़ का कोई अनुमान नहीं है कि कितनी आ सकती है सभी मौजूदा विधायकों को और संभावित टिकट के दावेदारों को व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को और आम लोगों को प्रियंका गांधी की रैली तक पहुंचने के आदेश और दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
Himachal politics: भाजपा के खिलाफ कर ली है पूरी तैयारी है सही वक्त का इंतजार
हिमाचल कांग्रेस ने हिमाचल की मौजूदा भाजपा सरकार के खिलाफ पूर्ण रूप से तैयारियां कर ली हैं लेकिन सही समय का इंतजार किया जा रहा है इस बात की जानकारी सह प्रभारी संजय दत्त ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए जानकारी दी है कि कांग्रेस का आलाकमान ही तय करेगा कि कब चार्ज शीट जारी की जाएगी व भाजपा के खिलाफ योजना कब जारी की जाएगी.

संजय दत्त ने कहा है कि चार्जशीट चुनाव के बीच में भी पेश की जा सकती है और संजय दत्त ने आगे भी कहा है कि हमारे सीएम हवा में उड़ते रहते है उन्हें क्या पता जमीनी स्तर पर वह धरातल पर क्या हो रहा है।
Himachal politics: प्रियंका गांधी की सोलन रैली होगी इतिहास में दर्ज
हिमाचल कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा ने बताया है कि 14 अक्टूबर को सोलन में होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली ऐतिहासिक होगी. प्रियंका गांधी वाड्रा इस रैली में कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव को देखते हुए व उसकी तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगी.

इस परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली से कांग्रेश हिमाचल चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेगी वहीं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी तेजेंद्र पाल बिट्टू और प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा इस रैली को सफल बनाने के लिए और रैली में कोई भी चूक ना हो उसके लिए और आयोजन सफलतापूर्वक हो जाए उसके प्रबंधों में पहले से ही जुड़े हुए हैं।