HP Election-2022: कांग्रेस के हाथ से निकला रवि, संभालने में कर दी देरी….

HP Election-2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है कभी भाजपा अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करती है तो कभी कांग्रेस और आपने भी अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है कि कौन किस दिशा में चला जाए यह तो उनके अपने भी नहीं जानते हैं जो नेता पार्टी की एकजुटता की बात कर रहे थे वही नेता अब जब टिकट बट गई हैं.

उसके बाद वह अपने रास्ते बदल कर दूसरी ओर जा मिले हैं वही इन बड़े पार्टी नेताओं को वापस लाने के लिए पार्टियां जी तोड़ मेहनत कर रही है और अपनी पूरी ताकत झोंक रही है हम बात कर रहे हैं रविंद्र सिंह रवि की बुधवार के दिन हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के बीच इन्हीं को लेकर एक सियासी खेल खेला गया है।
HP Election-2022: क्या है पूरा माजरा
हिमाचल प्रदेश की राजनीति में पूरे दिन रविंद्र सिंह रवि चाहे रहे उनको लेकर कभी भाजपा खेमा निराश होता तो कभी कांग्रेसी खेमे में खलबली मच जाती जानकारी मिली की वह रविंद्र सिंह रवि सुबह से ही कांग्रेश प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला से दिल्ली में मुलाकात कर रहे हैं.
लेकिन कांग्रेस ने रविंद्र सिंह रवि को संभालने में बहुत ही वक्त वह देरी कर दी शाम होते-होते रविंद्र सिंह रवि अपनी पूरी टीम के साथ दिल्ली से निकल पड़े कांग्रेस को रविंद्र सिंह रवि को खोने का दुख है और उन्हें इसका खामियाजा भी चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.

वहीं कांग्रेस नेताओं में इस बात को लेकर भी बहस छिड़ गई की अगर रविंद्र सिंह रवि को सही समय पर संभाल लिया जाता तो कांग्रेस को शायद यह झटका नहीं लगता कांग्रेस नेताओं को यह आशंका है कि रविंद्र सिंह रवि हिमाचल चुनाव में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकते हैं और कांग्रेश इसके लिए बाद में पछता सकती है अब तो यह चुनाव के बाद ही पता चलेगा की रविंद्र सिंह रवि क्या गुल खिलाते हैं
HP Election-2022: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट
भाजपा ने भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार करते हुए बाकी बची 6 सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है भाजपा के हाईकमान से आई प्रत्याशियों की दूसरी सूची में देहरा से रमेश धवाला और ज्वालामुखी से रविंद्र सिंह रवि प्रत्याशियों के रूप में सामने आए हैं वही इन दोनों के बीच में सीटों की अदला-बदली की गई है. वही देखा जाए तो देहरा से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के बारे में पैरवी की गई थी इसी कारण धवाला का टिकट वहां से फंस रहा था लेकिन परिस्थितियों और संभावनाओ को देखते हुए रमेश धवाला ने भी देहरा से ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी.और भाजपा ने इस पूरी परिस्थिति को भागते हुए धवाला और रविंद्र सिंह रवि को टिकट दे दिए हैं इस तरह से कांगड़ा जिले में पार्टी ने अपने होने वाले भारी नुकसान को बचा लिया है।