HP Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे सिरमौर, आभार रैली में करेंगे शिरकत…

HP Election 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचारों का आरंभ हो गया है और हर पार्टी रोज अपनी रैलियां कर रही हैं देश के गृहमंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आभार रैली में हिस्सा लेने के लिए सतौन पहुंचे जहां पर गिरीपार के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया इसी बीच हजारों की संख्या में पहुंचे महिला व पुरुषों ने मौसम की विपरीत परिस्थितियों में धूप में बैठकर उनका स्वागत किया और गृह मंत्री अमित शाह को आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सतौन पहुंचने पर हाटी समुदाय के लोगों ने उनका दिल से स्वागत किया है. दरअसल बात यह है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ही हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा दिलाया है. इसी दौरान हाटी समुदाय के लोगों का कहना है कि हाटी समुदाय के जनजातीय का यह मुद्दा उनके लिए बहुत ही भावनात्मक व बहुत ही इंतजार भरा रहा है.
वर्ष 1967 से यह गिरीपार का सबसे बड़ा सामाजिक मुद्दा रहा है हमारे पड़ोसी क्षेत्र जौनसार बावर को 1967 में जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्राप्त हो गया था लेकिन कांग्रेसी की हाटी विरोधी नीतियों व मानसिकता के कारण हमें 55 वर्ष का बहुत ही संघर्षपूर्ण इंतजार करना पड़ा है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि गिरीपार को आजादी के बाद का सबसे बड़ा तोहफा डबल इंजन की सरकार ने दिया है यहां के 3 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों के दर्द को गृह मंत्री अमित शाह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समझा और इन्हीं के प्रयासों से यह संभव हो पाया है. इन सबके लिए गिरी पार की समस्त जनता की तरफ से केंद्र और प्रदेश के नेतृत्व का हम आभार व्यक्त करते हैं।
बलदेव तोमर ने भी कहा है कि गिरीपार का हर युवा बुजुर्ग बच्चा आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पलक बिछाए इंतजार कर रहे थे और आज गिरीपार की जनता का यह इंतजार खत्म हो गया है.

उन्होंने आगे बताया कि विकास की दृष्टि से जनजातीय क्षेत्र होने के कारण यहां पर बदलाव होना तय है चाहे वह शैक्षणिक स्तर पर हो आर्थिक स्तर पर हो या फिर सामाजिक स्तर पर हो सभी स्तर पर विकास होगा लेकिन यह सब तभी संभव हो पाया है जब देश में मोदी और प्रदेश में जयराम ठाकुर की डबल इंजन सरकार चल रही है।