बारिश के मौसम में ज्यादातर इलाकों में पानी भर जाता है जिससे कई बार गाड़ियों के अंदर भी पानी चला जाता है। गाड़ी में भरा हुआ पानी तो जैसे तैसे निकल जाता है लेकिन गाड़ी में फैली हुई गंदगी को साफ करना करना काफी भारी काम हो जाता है। वही गंदे पानी की की वजह गाड़ी में अजीब से बदबू आने लगती है इस बदबू से निपटने के लिए आज हम आपको आसान ट्रिक बता रहे है तो आइए जान लेते है।
कैसे करें गाड़ी साफ
सबसे पहले करें ये काम
कार की सफाई शुरू करने से पहले गाड़ी से कार्पेट को निकाल लेवे। इसके बाद में एक बाल्टी पानी में वॉशिंग पाउडर मिक्स करे। और इसमें कार्पेट को अच्छे से भीगने के छोड़ देवे। इसके बाद कार्पेट को अच्छे से ब्रश की मदद से साफ करे इसे साफ पानी से धोएं और फिर धूप में सूखने के रख देवे।
ब्रश से करें गाड़ी की सफाई
इसके बाद में गाड़ी को साफ करने के लिए आप वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती है। सबसे पहले ब्रश की मदद से गाड़ी में जमी हुई धूल को अच्छे से साफ करे। इसके बाद ड्राई क्लीनिंग करनी है। जब सारी धूल और डस्ट निकल जाए तो सीट को किसी कपड़े की मदद से साफ करे।
लिक्विड करें तैयार
एक बोतल में नींबू का रस, बेकिंग सोड़ा मिलाकर लिक्विड तैयार कर लेवे। इसके बाद में स्प्रे करते हुई फ्लोर, सीट और स्टेरिंग को अच्छे से साफ कर लेवे। गाड़ी की एसी विंडो को साफ करने के लिए आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप एक साफ कपड़े को अच्छे से गिला करे और इसके बाद पूरी कार को अच्छे से साफ करे।
इस ट्रिक से दूर होगी बदबू
कार की गंदी बदबू को को दूर करने के लिए आप बेकिंग सोड़ा का इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए अपनी कार के फर्श या बदबूदार जगह पर बेकिंग सोडा पाउडर छिड़कें, और इसे दो से तीन घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ देवे। इसके अलावा आप कॉफी का भी इस्तेमाल कर सकते है। यह हवा को बेअसर करने और गंदी बदबू को खत्म करने में काफी हद तक मदद करती है इसके लिए आप कॉफी बीन्स का इस्तेमाल कर सकती है। यदि इन तरीकों से भी कोई फायदा नहीं होता है तो आप नेप्थलीन बॉल्स का उपयोग कर सकते है।