website average bounce rate

IIT Madras Placement 2022 : 25 छात्रों को मिला एक करोड़ से ऊपर का पैकेज, लगाई ऊंची छलांग

IIT Madras Placement 2022 : जी हाँ अपने बिलकुल सही सुना IIT मद्रास अपने पढ़ाई के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रचलित हैं. वैसे देखा जाये तो छात्र तथा छात्राएं IIT में एडमिशन पाने के लिए जी-जान लगा देते हैं और लगाये भी क्यों न जब पैकेज ही इतनी बड़ी मिलती हो तो.

Table of Contents

प्लेसमेंट की शुरुवात 1 दिसंबर से हो गयी हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दू की कुल 25 छात्र तथा छात्राओं को एक करोड़ तक का पैकेज मिला हैं,

IIT Madras Placement 2022

इंटरनेशनल ऑफर मिलने के कारण पैकेज में काफी बढ़ोतरी हुई हैं. वहाँ के प्रोफेसरों का ऐसा कहना हैं की पिछले साल के मुकाबले इस साल पैकेज में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं.

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आगे जाकर IIT मद्रास या किसी भी IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये न्यूज़ आपके और आपके परिवार के लिए मोटिवेशन का काम करेगा.

पैकेज तो अपने जान ही ली लेकिन क्या ये जानना चाहते हैं की वे कौन-कौन सी कम्पनियाँ हैं जो इतनी बड़ी रकम वाली पैकेज दे रही हैं. तो आइये जानते हैं कुछ कम्पनीओ के नाम जिसने इस बार IIT मद्रास में 25 छात्र तथा छत्राओं को 1 करोड़ का पैकेज दिया हैं.

कंपनी का नामकुल-ऑफर
Texas Instruments14 ऑफर
Bajaj Auto Ltd10 ऑफर
Chetak Tech Ltd10 ऑफर
Qualcomm8 ऑफर
J P Morgan Chase and Co9 ऑफर
Proctor and Gamble7 ऑफर
Morgan Stanley6 ऑफर
McKinsey & Company 5 ऑफर
Cohesity5 ऑफर

Read More..Education: हायर एजुकेशन के लिए ब्रिटेन जाने से पहले खुलवा सकते है बैंक अकाउंट, जानिए कैसे

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *