IIT Madras Placement 2022 : जी हाँ अपने बिलकुल सही सुना IIT मद्रास अपने पढ़ाई के लिए सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी प्रचलित हैं. वैसे देखा जाये तो छात्र तथा छात्राएं IIT में एडमिशन पाने के लिए जी-जान लगा देते हैं और लगाये भी क्यों न जब पैकेज ही इतनी बड़ी मिलती हो तो.
प्लेसमेंट की शुरुवात 1 दिसंबर से हो गयी हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दू की कुल 25 छात्र तथा छात्राओं को एक करोड़ तक का पैकेज मिला हैं,

इंटरनेशनल ऑफर मिलने के कारण पैकेज में काफी बढ़ोतरी हुई हैं. वहाँ के प्रोफेसरों का ऐसा कहना हैं की पिछले साल के मुकाबले इस साल पैकेज में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई हैं.
अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आगे जाकर IIT मद्रास या किसी भी IIT में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये न्यूज़ आपके और आपके परिवार के लिए मोटिवेशन का काम करेगा.
पैकेज तो अपने जान ही ली लेकिन क्या ये जानना चाहते हैं की वे कौन-कौन सी कम्पनियाँ हैं जो इतनी बड़ी रकम वाली पैकेज दे रही हैं. तो आइये जानते हैं कुछ कम्पनीओ के नाम जिसने इस बार IIT मद्रास में 25 छात्र तथा छत्राओं को 1 करोड़ का पैकेज दिया हैं.
कंपनी का नाम | कुल-ऑफर |
Texas Instruments | 14 ऑफर |
Bajaj Auto Ltd | 10 ऑफर |
Chetak Tech Ltd | 10 ऑफर |
Qualcomm | 8 ऑफर |
J P Morgan Chase and Co | 9 ऑफर |
Proctor and Gamble | 7 ऑफर |
Morgan Stanley | 6 ऑफर |
McKinsey & Company | 5 ऑफर |
Cohesity | 5 ऑफर |
Read More..Education: हायर एजुकेशन के लिए ब्रिटेन जाने से पहले खुलवा सकते है बैंक अकाउंट, जानिए कैसे

4 Responses