दर्शकों की कमी के चलते देश भर में रद्द हुए लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के शोज़

पिछली 11 अगस्त को रिलीज हुई दो सुपरस्टार्स अक्षय कुमार और आमिर खान की फिल्मों को काफी बुरा रिस्पॉन्स मिला है। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार स्टारर रक्षा बंधन की कमाई उम्मीद के मुताबिक नहीं हुआ है और अब तो नौबत ये आ गयी है कि सिनेमाघरों के मालिकों को इन फिल्मों के शोज़ ही कैंसल करने पड़ रहे हैं।
बता दें कि इन दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पहले ही काफी गुस्सा उगल रखा था, जिसके बाद ये तो अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्मों की उतनी कमाई नहीं होगी, जितनी जरूरत है, लेकिन अब तो परिस्थिति शोज़ कैंसल करने की आ गयी है।

लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन के शोज़ कैंसल कर लोगों की डिमांड के मुताबिक फिल्में दिखायी जा रही हैं। कई शहरों में तो सिनेमाघरों में जुग जुग जियो और विलेन रिटर्न्स प्रदर्शित की जा रही है। राज मेहता के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म ‘जुग जुग जियो’ पिछली 24 जून को और विलेन रिटर्न्स 29 जुलाई को रिलीज हुई थी।
आमिर खान को अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विरोध का सामना करना पड़ा है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बायकॉट करने का ट्रेंड जारी हो गया था। वहीं, अक्ष. कुमार स्टारर रक्षा बंधन को लेकर भी लोगों के यही विचार दिखे।
देश के अलग अलग शहरों में लाल सिंह चड्ढा के लगभग 1300 शो और फिल्म रक्षा बंधन ने 1000 शो कैंसल कर दिये गये हैं। हालांकि, ये बात तो किसी को भी समझ नहीं आ रही कि दो सुपरस्टार्स की फिल्मों को आखिर लोग देख क्यों नहीं रहे हैं, जबकि दोनों ही अभिनेताओं की इतनी ज्यादा फैन फॉलोइंग है और दोनों की अब तक की सारी फिल्मों ने दर्शकों को आकर्षित किया है, तो फिर ये फिल्में क्यों नहीं।