Himachal News: बीते दिनों राजस्थान के जोधपुर में एक दलित युवती के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना ने पूरे देश मे तूल पकड़ लिया है देश भर मैं छात्र इस घटना की निंदा कर रहे है
इसी कड़ी सजामें मामले को लेकर बुधवार को हिमाचल प्रदेश में भी छात्र संगठन SFI के कार्यकर्ता सड़को पर उतरे ।
मामले में संलिप्त ABVP कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएं
SFI की राज्य कमेटी के आव्हान प्रदेश भर में विभिन्न स्थानों सहित राजधानी शिमला उपायुक्त कार्यालय के बाहर भी मामले को लेकर SFI के कार्यकर्ताओ ने जोरदार नारेबाजी करते हुए मांग की मामले में संलिप्त ABVP कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएं.एस एफ आई राज्य अध्यक्ष रमन थारठा ने कहा कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव का माहौल है चुनाव में काम करने के लिए बीजेपी के समर्थक आरएसएस व abvp के लोगो को वहां पर गेस्ट हाउस में ठहराया गया और abvp के कार्यकर्ताओं को कॉलेज परिसर के सामने गेस्ट हाउस दिया गया है जहां से abvp कार्यकर्ता है दलित लड़की को उठाते है और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते है ।
घटना के खिलाफ पूरे देश मे abvp के खिलाफ छात्रों में रोष है
इसके अलावा राजस्थान में ही दूसरी घटना का खुलासा स्थानीय abvp की कार्यकर्ता द्वारा किया गया है जिसमे लड़की ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि सन्गठन में पद देने के नाम पर abvp का छात्र नेता उसके साथ दो सालों तक शोषण करता रहा। SFI राज्य अध्यक्ष रमन थारठा ने कहा कि इस घटना के खिलाफ पूरे देश मे abvp के खिलाफ छात्रों में रोष है बीते कल दिल्ली में घटना पर बड़ा प्रदर्शन हुआ है और आज sfi राज्य कमेटी के आव्हान पर हिमाचल प्रदेश में प्रदर्शन किया जा रहा है ।उंन्होने मांग करते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएं और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएं।
see more..Himachal News: आपदा में जल शक्ति विभाग को 1500 करोड़ का हुआ नुकसान